अगर आपकी स्मार्टवॉच में भी आ रही है चार्जिंग की दिक्कत तो एप्पल करेगी फ्री रिपेयरिंग
पावर रिजर्व में चार्ज नहीं हाे रही
एप्पल वॉच सीरिज 5 (Apple Watch Series 5) और एप्पल वॉच एसई (Apple Watch SE ) पावर रिजर्व (Power Reserve) मोड पर चार्ज नहीं हाे रही हैं. दाेनाें ही वॉच ऑपरेटिंग सिस्टम 7.2 और 7.3 पर चल रही हैं. साथ ही Apple ने WatchOS 7.3.1 जारी करने का दावा किया है, जो इस समस्या को रोकता है. कंपनी का सुझाव है कि उपयोगकर्ता सभी नवीनतम बग फिक्स और सुरक्षा एन्हांसमेंट प्राप्त करने के लिए अपने Apple वॉच को अपडेट करें.
ये भी पढ़े – Apple Pay यूजर्स अब बिटकॉइन समेत इन करेंसी में कर सकेंगे खर्च, जानें कैसे?
ऐसे पता करें दिक्कत है या नहीं
कंपनी ने इस दिक्कत का सामना कर रहे यूजर्स के लिए कुछ निर्देश भी जारी किए हैं. स्मार्टवॉच पर समस्या का पता लगाने के लिए अपनी घड़ी को चार्जर पर रखें, जिसे आप सामान्य रूप से उपयोग करते हैं. फिर कम से कम 30 मिनट प्रतीक्षा करें. यदि आपकी Apple वॉच अभी भी चार्ज नहीं होगी तो Apple सपोर्ट से संपर्क करें, जिसके बाद कंपनी परेशानी को निशुल्क ठीक करेगी देगी.