अगर आपके स्मार्टफोन में भी ये ऐप तो तुरंत करें डिलीट, वरना आपकी निजी जानकारी हो सकती है चोरी
2019 में यह सबसे ज्यादा डाउनलाेड किया गया ऐप
टेंड्र माइकाे ने इसे लेकर गूगल काे सचेत कर दिया है. हालांकि, अभी तक गूगल ने इसे प्ले स्टाेर से नहीं हटाया है. इस ऐप के एक अरब से ज्यादा यूजर्स हैं. वर्ष 2019 में यह सबसे ज्यादा डाउनलाेड किया गया ऐप भी बना था. हालांकि भारत में टिकटॉक के साथ शेयर इट और दूसरे सैकड़ों चीनी ऐप नवंबर 2020 में बैन कर दिए गए थे. इसके बाद भारत में शेयर कराे ऐप का इस्तेमाल शुरू हाे गया. वहीं, आईफोन यूजर्स के पास एयरड्रॉप का विकल्प है.
ये भी पढ़े – OTT प्लेटफॉर्म्स के लिए पाइरेसी बनी बड़ी समस्या, यूजर्स का डेटा लीक होने का भी खतरा
शेयर इट की तरफ से काेई रिस्पांस नहीं
ट्रेंड माइकाे का कहना है कि उसने शेयर ईट काे भी इसके बारे में बताया था, लेकिन वहां से काेई रिस्पांस नहीं मिला. इसके तीन महीने बाद हमने अपनी रिसर्च काे सबके सामने लाने का साेचा. कंपनी ने कहा कि इस वक्त बचाव का यही सबसे सही तरीका है कि तुरंत इस ऐप का इस्तेमाल बंद कर दिया जाए. इसे अपने फोन से डिलीट कर दिया जाए. ऐसा नहीं करने पर आपका प्राइवेट डाटा खतरे में रहेगा.