अजिंक्य रहाणे को तीसरे अंपायर ने दिया नॉट आउट, गलत फैसले के बाद इंग्लैंड को लौटाना पड़ा DRS-india vs england 2nd test ajinkya rahane drs controversy chennai umpire anil chaudhary– News18 Hindi
दूसरे टेस्ट के थर्ड अंपायर अनिल चौधरी ने रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे के खिलाफ हुई अपील पर बड़ी चूक की. स्लो मोशन कैमरे समेत सभी तकनीक होने के बावजूद अनिल चौधरी ने ऐसी गलतियां की जो किसी से हजम नहीं हो पा रही हैं. आइए आपको बताते हैं आखिरी माजरा क्या है.
अजिंक्य रहाणे को नहीं दिया कैच आउट
भारतीय पारी के 75वें ओवर में अजिंक्य रहाणे को जैक लीच ने गेंद फेंकी. गेंद रहाणे के पैड और ग्ल्व्ज पर लगकर शॉर्ट लेग के फील्डर के पास गई. मैदानी अंपायर ने नॉट आउट दिया और इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने डीआरएस लिया. लेकिन डीआरएस के दौरान ही अंपायर अनिल चौधरी से बहुत बड़ी गलती हो गई. अनिल चौधरी को लगा कि अपील LBW के लिए हुई है और उन्होंने रहाणे को तुरंत नॉट आउट दे दिया. जब डीआरएस के बाद फैसला हुआ तो इंग्लैंड के खिलाड़ी दंग रह गए क्योंकि अपील कैच आउट के लिए हुई थी जिसे अंपायर अनिल चौधरी ने चेक ही नहीं किया. जब रीप्ले देखा गया तो गेंद रहाणे के ग्ल्वज़ पर लगकर फील्डर के हाथों में गई थी और वो आउट थे. अनिल चौधरी के इस फैसले के बाद कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने भी कहा कि भारतीय अंपायर बहुत जल्दबाजी में फैसले देते नजर आ रहे हैं. अनिल चौधरी के गलत फैसले को देखते हुए इंग्लैंड को उनका डीआरएस रिव्यू लौटाने का फैसला किया गया.
India vs England: रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार शतक, मोहम्मद युसूफ-तिलकरत्ने दिलशान को पीछे छोड़ा
रोहित शर्मा की पारी के दौरान भी विवाद
अजिंक्य रहाणे पर दिए गए फैसले से पहले रोहित शर्मा को भी विवादित ढंग से नॉट आउट दिया गया. जैक लीच की ही गेंद पर रोहित शर्मा के खिलाफ स्टंप की अपील हुई और उनका पांव क्रीज पर था लेकिन तीसरे अंपायर अनिल चौधरी ने उन्हें नॉट आउट करार दिया. जबकि कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा के मुताबिक रोहित शर्मा आउट थे.