अनोखा स्मार्टफोन लाने की तैयारी में Oppo! स्लाइड होकर सेल्फी कैमरा बदलेगा अपनी जगह

File Photo: Oppo Reno 5 Series.
रिपोर्ट के अनुसार फोन के स्लाइडिंग कैमरे को बनाने के पीछे का आइडिया हर ऐंगल से एक अच्छी फोटो लेने का है. जब इस कैमरे से फोटो लेनी होगी, तब इस कैमरा सेंसर को एक गाइड ब्लॉक पर रखा जाएगा, जो अलग-अलग ऐंगल पर स्लाइड होकर फोटो को कैप्चर करेगा.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 20, 2021, 12:15 PM IST
जब इस कैमरे से फोटो लेनी होगी. तब इस कैमरा सेंसर को एक गाइड ब्लॉक पर रखा जाएगा, जो अलग-अलग ऐंगल पर स्लाइड होकर फोटो को कैप्चर करेगा. इस स्लाइडिंग कैमरे में एक छोटी सी मोटर होगी, जो कैमरे के डेडिकेटेड ऐप से कंट्रोल होगी. इस स्लाइडिंग कैमरे को इसी ऐप से कंट्रोल किया जाएगा. इस ऐप के ज़रिए कैमरा स्लाइड होकर फोटो क्लिक करेगा.

Photo: LetsGoDigital.
Oppo का Detachable camera फोन!
ओप्पो ने हाल ही में एक नए smartphone को भी पेटेंट करवाया है, जिसके साथ डिटैचेबल कैमरा (अलग हो जाने वाला) होगा. यानी इस मॉडल के साथ कैमरे को जब चाहे Attach कर सकते हैं, साथ ही जब चाहे हटा भी सकते हैं.
ये डिटैचेबल कैमरा दिखने में आयताकार होगा. इसे कभी भी हटाया जा सकता है. सेल्फी लेने के लिए इसे USB-C कनेक्टर के जरिए जोड़ना होगा.
पेटेंट के अनुसार इस ओप्पो फोन के मॉड्यूल में सर्कुलर डिज़ाइन के दो कैमरे लगाएं जाएंगे. साथ ही इसमें पिल शेप का LED फ्लैश होगा. ये मॉड्यूल USB-C connector के साथ आएगा. ये कैमरे को 90 डिग्री और 180 डिग्री के दो कोणों पर भी झुक सकता है.