अपने खिलाड़ियों को पूरे आईपीएल में खेलने से नहीं रोकेगा न्यूजीलैंड क्रिकेट/IPL 2021 New Zealand Cricket wont block players from full IPL participation if it clashes with first Test in England– News18 Hindi
इनके अलावा गुरुवार (18 फरवरी 2021) को होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी (IPL Auction 2021) में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ खिलाड़ी इस लीग से जुड़ सकते हैं. न्यूजीलैंड के 20 खिलाड़ी नीलामी में शामिल होंगे, जिनमें काइल जैमीसन भी शामिल हैं.
IPL नीलामी 2021: नीलामी तारीख, टेलीकास्ट, पर्स, रिटेन-रिलीज खिलाड़ी, जानें सबकुछ यहां
आईपीएल के अप्रैल के दूसरे सप्ताह में शुरू होने की संभावना है और उसके नॉकआउट मैच जून के शुरू में होंगे. न्यूजीलैंड के इंग्लैंड दौरे का पहला मैच दो जून को लार्ड्स में शुरू होगा. न्यूजीलैंड पहले ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर चुका है और इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज उसका हिस्सा नहीं होगी.
रिपोर्ट के अनुसार एनजेडसी के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कुछ खिलाड़ियों के नहीं खेल पाने की संभावना के बारे में कहा, ”एनजेडसी व्यावहारिक रवैया अपनाएगा क्योंकि ये मैच कार्यक्रम में बाद में जोड़े गये. हम खिलाड़ियों के साथ मिलकर फैसला करेंगे.” इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घोषणा पिछले महीने ही की गई और व्हाइट इसी संदर्भ में बात कर रहे थे. व्हाइट ने कहा कि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को अगले महीने कब अपनी आईपीएल टीमों से जुड़ना होगा.
IPL 2021: ग्लेन मैक्सवेल को खरीदने के लिए करोड़ों खर्च कर सकती है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर!
खिलाड़ियों को मार्च के आखिर में जैव सुरक्षित वातावरण में प्रवेश करना होगा जिसका मतलब है कि वे बांग्लादेश के खिलाफ 28 और 30 मार्च तथा एक अप्रैल को होने वाले टी20 मैचों में नहीं खेल पाएंगे. उनके तीन वनडे (20 से 26 मार्च) में खेलने की संभावना भी कम है. एनजेडसी के सीईओ ने कहा, ”हमें अब भी इस फैसले का इंतजार है कि आईपीएल कब शुरू होगा और उसके लिए क्या प्रोटोकॉल होंगे. लेकिन कार्यक्रम में टकराव पर हम व्यावहारिक रवैया अपनाएंगे.”