अब डायरेक्ट Play Store से दूसरे फोन में भेज सकेंगे एप्स, जानें प्रोसेस..

Google Play Store Nearby Share feature
Google Play Store Nearby Share : एंड्राइड फोन यूजर्स (Android Phone User’s) के लिए बेहद अच्छी खबर सामने आ रही है. गूगल एंड्रॉयड (Google Android ) फोन में एन नया फीचर लेकर आ रहा है. इसके तहत आप अपने एंड्रॉयड हैंडसेट में आसानी से ऐप शेयर कर सकते है.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 19, 2021, 4:55 PM IST
एंड्राइड स्मार्टफोन के इस नए नियर फीचर्स के साथ आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ एप्लीकेशन और अपडेट एप्लीकेशन को आसानी से शेयर कर सकते हैं. अब तक इस फीचर के अंतर्गत यूजर्स को वीडियो, फोटो, लिंक और ऐप इत्यादि को वायरलेस रूप से शेयर करने की अनुमति दी गई है.
यह भी पढ़ें- विवाद के बावजूद WhatsApp ने फिर रिलीज की प्राइवेसी पाॅलिसी, पर्सनल चैट सीक्रेट रहने का दावा
पहले यूजर्स किसी भी फाइल और एप्लीकेशन को शेयर करने के लिए Google File Go का इस्तेमाल करते थे. लेकिन हमेशा इस एप्लीकेशन की मदद से APK और साइडलोडिंग को शेयर करना मुश्किल होता था. लेकिन इस नए फीचर्स की मदद से आप आसानी से किसी भी एंड्रॉयड यूजर्स को शेयर कर सकते हैं. लेकिन इस बात की जानकारी होना चाहिए कि इस न्यू फीचर के द्वारा आप एप्लीकेशन को किस तरह किसी को शेयर कर सकते हैं और वह किस तरह उस एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल व लांच कर सकता है.यह भी पढ़ें- Elon Musk फिर बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स, दो दिन में ही जेफ बेजोस को पीछे छोड़ा..
इसमें सबसे दिलचस्प बात यह है, कि स्मार्टफोन में नया फीचर इंस्टॉल होने के बाद कम से कम यूज़र्स इंटरेक्शन के साथ-साथ ट्रांसफर भी बहुत ही आसानी से कर सकते हैं. लेकिन सफल ट्रांसफर के लिए सेंडर और रिसीवर दोनों के पास अपने प्ले स्टोर पर एक्टिव ऑप्शन होना ज़रूरी है. बता दें, की सक्सेसफुल ट्रांसफर मैन्युअल है और इसी वजह से ट्रांसफर केवल तभी होगा जब सेंडर परमिट यानी अनुमति देगा.