आईपीएल की वजह से श्रीलंका के खिलाफ सीरीज नहीं खेलेंगे शाकिब, बीसीबी ने दिया एनओसी

शाकिब अल हसन ने एक साल के बैन के बाद हाल में क्रिकेट में वापसी की है.(Shakib Al Hasan/Instagram)
बांग्लादेश को अगले महीने श्रीलंका के साथ एक टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज मई में खेली जायेगी.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 20, 2021, 9:03 AM IST
उन्होंने कहा, ‘बोर्ड ने फैसला किया है कि जो भी एनओसी मांगेगा, हम उन्हें इसे दे देंगे क्योंकि अगर कोई राष्ट्रीय टीम के लिये खेलने का इच्छुक नहीं है तो उसे इसके लिये जोर देने का कोई मतलब नहीं है.’ बांग्लादेश को अगले महीने श्रीलंका के साथ एक टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज मई में खेली जायेगी. हालांकि कार्यक्रम को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है.
यह भी पढ़ें:
IND VS ENG: तीसरे टेस्ट में भी बनेगी टर्निंग पिच, फिर भी ‘दहाड़’ रहे हैं इंग्लिश तेज गेंदबाज मार्क वुड!IPL 2021 KKR Full Squad: केकेआर को मिल गया आंद्रे रसेल का ‘विकल्प’, दमदार हुई टीम
शाकिब को केकेआर ने 3.2 करोड़ में खरीदा
शाकिब अल हसन ने एक साल के बैन के बाद हाल में क्रिकेट में वापसी की है. आईपीएल नीलामी 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा है. शाकिब इससे पहले 2011 और 2017 के बीच नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं और उन्होंने 2012 और 2014 में कोलकाता के आईपीएल चैम्पियन बनने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. वहीं बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को पंजाब किंग्स ने 1 करोड़ में खरीदा है.
पाकिस्तानी खिलाड़ी की उम्र का Live मैच में उड़ा मजाक, न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ियों ने कह दी ये बात-psl 2021 Iftikhar Ahmed trolled by danny morrison simon doull during live commentary for his age