आईपीएल नीलामी में 16.25 करोड़ में बिकने वाले क्रिस मॉरिस ने अगले दिन ही खेली ताबड़तोड़ पारी

क्रिस मॉरिस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. (Chris Morris/Instagram)
CSA T20 Challenge: दक्षिण अफ्रीका के 33 साल के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस आईपीएल इतिहास में खरीदे गये सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 20, 2021, 1:20 PM IST
आईपीएल में खेलेंगे राजस्थान रॉयल्स की तरफ से
आईपीएल नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने मॉरिस पर 16.25 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने कहा कि मॉरिस की विशेष भूमिका टीम में तेज गेंदबाजी के अगुआ जोफ्रा आर्चर का सहयोग करने की होगी. दक्षिण अफ्रीका के 33 साल के मॉरिस आईपीएल इतिहास में खरीदे गये सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. संगकारा ने कहा, ‘नीलामी की कीमत की बात की जाये तो मॉरिस काफी ऊंची राशि में खरीदे गये. मौरिस की हमारे साथ बहुत ही अहम भूमिका होगी जो आर्चर का सहयोग करने की होगी. इससे हम जिस तरह से आर्चर को इस्तेमाल करें, उसमें और अधिक लचीलापन मिल जायेगा.’
यह भी पढ़ें:India vs England: अश्विन के साथ हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव जमकर थिरके, देखें वायरल वीडियो
IPL 2021 Auction: रजनीकांत का मुरीद है क्रिकेट का शाहरुख खान, अश्विन के स्कूल से की है पढ़ाई
श्रीलंका के 43 साल के महान बल्लेबाज संगकारा ने कहा, ‘साथ ही मॉरिस जब भी फिट रहा है तो उसके आंकड़े आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ रहे हैं और खेल पर प्रभाव के मामले में भी वह सर्वश्रेष्ठ हैं. इसलिये इस लिहाज से वह हमारे लिये काफी अहम हैं.’ मॉरिस ने 70 आईपीएल मैचों में 80 विकेट चटकाए हैं. संगकारा ने कहा, ‘हमारे पास एंड्रयू टाई, मुस्तफिजुर रहमान और फिर मदद के लिये युवा भारतीय तेज गेंदबाज भी हैं जिससे हमें कुछ और संयोजन मिल जायेंगे जो खेल सकते हैं और इसमें मॉरिस काफी अहम होंगे.’