आकाश चोपड़ा का दावा-साढ़े 3 दिन में खत्म हो जाएगा दूसरा टेस्ट, पिच पर ‘नाचेंगे’ बल्लेबाज!-Aakash chopra says 2nd test pitch is rank turner match will end in maximum 4 days– News18 Hindi
आकाश चोपड़ा ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में कहा कि दूसरे टेस्ट मैच की पिच पहले दिन से ही स्पिनर्स की मददगार हो सकती है. साथ ही आकाश चोपड़ा ने कहा कि दूसरे टेस्ट मैच में टॉस इतनी अहम भूमिका अदा नहीं करेगा. पहले दिन से ही चेपॉक की पिच में गेंदबाजों को मदद मिलेगी.
साढ़े 3 दिन में खत्म हो जाएगा दूसरा टेस्ट!
चेन्नई की पिच को देखकर आकाश चोपड़ा ने कहा कि 5 दिन का टेस्ट मैच साढ़े 3 से 4 दिन में खत्म हो सकता है. उन्होंने कहा, ‘चेन्नई की पिच स्पिनर्स की मददगार दिख रही है. ऐसा लग रहा है कि इस पिच पर टॉस की भूमिका ही खत्म कर दी गई है. अगर आप सोच रहे हैं कि टॉस जीतकर इस पिच पर 2.5 दिनों तक बल्लेबाजी कर लेंगे तो ऐसा नहीं होने वाला. आप ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि ये पिच वैसी नहीं दिख रही. ये टेस्ट मैच साढ़े 3 से 4 दिन में खत्म हो जाएगा.’
IND VS ENG: विराट कोहली का ध्यान भटकाने के लिए अजिंक्य रहाणे के नाम का इस्तेमाल!
बता दें पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहली पारी में 578 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था. भारतीय पारी आते-आते ये पिच अचानक गेंदबाजों की मददगार हो गई और इंग्लैंड ने उसका पूरा फायदा उठाया.