आकाश चोपड़ा ने कहा- युजवेंद्र चहल को जल्द से जल्द टेस्ट टीम में शामिल करना चाहिए/IND vs ENG Aakash Chopra names two new spinners for 2nd and 3rd test India should add him ASAP– News18 Hindi
कुलदीप यादव बिना मैच खेले लगातार टीम इंडिया के साथ यात्राएं कर रहे हैं. पूर्व भारतीय ओपनर और वर्तमान कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भी इस पर सवाल उठाए हैं और कहा कि इन दो स्पिनर्स को भारत को सीरीज में आगे के मैचों के लिए शामिल किया जाना चाहिए. आकाश चोपड़ा ने कहा कि लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को बिना समय गंवाए टेस्ट टीम में शामिल किया जाना चाहिए.
विराट और शास्त्री की रणनीति पर भड़के कुलदीप यादव के कोच, कहा- घर की मुर्गी दाल बराबर
IND vs ENG: भारत को बड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाएंगे रविंद्र जडेजा- रिपोर्ट
पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा कि बायो सिक्योर प्रोटोकॉल को जेहन में रखते हुए अभी वक्त है. ऐसे में टीम इंडिया चहल को तीसरे टेस्ट में शामिल कर सकती है. उन्होंने ट्वीट किया, ”थोड़ा सा हटकर विचार/सलाह … भारत को युजवेंद्र चहल को टेस्ट टीम में जल्द से जल्द शामिल करना चाहिए.अगर आप बायो-बबल को दिमाग में रखें तो आप चहल को अब टीम में शामिल कर लीजिए तो वह अहमदबाद में होने वाले अगले टेस्ट में खेल सकेंगे.”

आकाश चोपड़ा ने युजवेंद्र चहल को तीसरे टेस्ट मैच में खिलाने की बात की.
इसके बाद जब एक फैन ने उनसे कुलदीप यादव के बारे में पूछा तो चोपड़ा का जवाब था कि कुलदीप को अगले टेस्ट में जरूर खेलना चाहिए. दोनों स्पिनरों को खिलाना भी बुरा विकल्प नहीं है. चोपड़ा ने कहा, ”कुलदीप को पहला टेस्ट खेलना चाहिए था, लेकिन वह दूसरा टेस्ट अवश्य खेलेंगे. चहल के खेलने से कुलदीप का कोई लेना देना नहीं है.”

आकाश चोपड़ा ने दूसरे टेस्ट में कुलदीप यादव को खिलाने की सिफारिश की
बता दें कि कुलदीप यादव भारतीय टेस्ट टीम में शामिल और फिट होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया में कोई मैच नहीं खेले. रविंद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद यह उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में खिलाया जाएगा, लेकिन चौंकाते हुए शाहबाज नदीम को अवसर दिया गया. वहीं, युजवेंद्र चहल को टेस्ट क्रिकेट का विशेषज्ञ गेंदबाज माना जाता है. उन्हें भी अब तक टेस्ट में बुलावे का इंतजार है.