आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया में हुई उमेश यादव की वापसी, शार्दुल ठाकुर का कटा पत्ता- india vs england Umesh Yadav will replace Shardul Thakur in India squad for the final two test– News18 Hindi
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में गुलाबी गेंद से खेला जाएगा. इस डे-नाइट टेस्ट में जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा के साथ उमेश यादव तेज गेंदबाजी की कमान संभाल सकते हैं. शुभमन गिल दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन फील्डिंग के दौरान चोटिल हो बैठे थे, हालांकि उम्मीद है कि वह तीसरे टेस्ट से पहले फिट हो जाएंगे. तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव हो सकता है. कुलदीप यादव की जगह उमेश यादव और मोहम्मद सिराज की जगह जसप्रीत बुमराह ले सकते हैं.
चार मैचों की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है. भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 317 रनों से हराया था, जबकि पहले मैच में टीम इंडिया को इंग्लिश टीम के हाथों 227 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ना है तो उसे इस सीरीज में कम से कम दो टेस्ट मैच जीतने होंगे. इसके अलावा इंग्लैंड से मिली एक और हार से टीम इंडिया 18 जून को लॉर्ड्स के मैदान में होने वाले फाइनल से बाहर हो जाएगी.
यह भी पढ़ें:
IND vs ENG: अब अहमदाबाद में भिड़ेंगे भारत और इंग्लैंड, टीम इंडिया में होगा ये बदलाव
IND vs ENG: ऋषभ पंत पर वॉन ने उठाए सवाल, बोले- एक टेस्ट से आप अच्छे विकेटकीपर नहीं बन सकते
इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट के भारतीय टीम:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर , इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
नेट गेंदबाज : अंकित राजपूत, आवेश खान, संदीप वॉरियर, कृष्णप्पा गौतम, सौरभ कुमार
स्टैंडबाय खिलाड़ी: केएस भारत, राहुल चाहर.