आप पर 24 घंटे निगरानी कर रहा है यह सॉफ्टवेयर, कही आपके माेबाइल में भी ताे नहीं– News18 Hindi
लाइव सुन सकते है बात, कैमरे का एक्सेस भी
मार्केट में कई कंपनियां पैकेज के हिसाब से पैसा लेती है और आपकाे जाे निगरानी करना चाहता है उसे विकल्प मुहैया करवाती है. इसमें वह व्यक्ति किससे बात कर रहा है, चाहे फिर वाे फाेन पर हाे, मैसेज पर या फिर साेशल मीडिया पर, बातचीत है ताे पूरी वॉइस रिकॉर्ड, मैसेज है ताे टेक्स्ट भी. इसके अलावा आपकी जीपीएस लाेकेशन, माेबाइल पर क्लिक किए फाेटाे, और माेबाइल काे रिमाेट पर लेकर आसपास चल रही बातचीत काे लाइव सुनने और यहां तक की कैमरे काे ऑन कर लाइव रिकॉर्डिंग करने का विकल्प भी दिया जा रहा है.
ये भी पढ़े – फेक ड्राइविंग लाइसेंस की पहचान कैसे करें? यहां देखें चेक करने का पूरा प्रोसेस
30 सेंकड में हाेता है डाउनलाेड और पता भी नहीं चलता
फाेन काे स्पाई करने के टेक्नाेलॉजी इतनी फास्ट हाे गई है कि कंपनियां यह दावा करती है कि उनका सॉफ्टवेयर टारगेट के फाेन पर सिर्फ 30 सेंकड में डाउनलोड हाे जाता है और उसका काेई आईकॉन भी नहीं दिखता जिससे यूजर काे शक हाे और वाे उसे डिलीट कर सके. एक बार इंस्टॉल करने के बाद आप अपने माेबाइल या डेस्कटॉप या लैपटॉप से भी सामने वाले पर पूरी नजर रखी जाती है.
गैरकानूनी फिर भी ऐसी दे रही कंपनियां सर्विस
आईटी मामले में एक्पर्ट आकाश हजारे कहते हैं मार्केट में ऐसे-ऐसी सर्विस कंपनियां दे रही है कि एक सामान्य इंसान साेच भी नहीं सकता कि काेई उस पर 24 हर एक्टिविटी पर नजर रख सकता है.ऐसे में सवाल आता है कि जब कानूनन किसी के माेबाइल में इस तरह के उसके प्राइवेट चीजाें काे देखना कानूनन गलत है ताे कंपनियां ऐसा कैसे कर रही है. इसका सीधा सा जवाब यह है कि कंपनी इस तरह के एप्लीकेशन सिर्फ बच्चाें पर नजर रखने के लिए देती है साथ ही कंपनी के साथ अनुबंध में यह साफ हाेता है कि आप इसका गलत इस्तेमाल नहीं करेंगे.लेकिन यह सिर्फ दिखावा हाेता है.मामलाें में शिकायत हाेती नहीं है क्याेंकि टारगेट व्यक्ति काे पता ही नहीं चलता कि उस पर नजर रखी जा रही है
ये भी पढ़े – भारत में 2020 के अंतिम 6 महीनों में 10 करोड़ स्मार्टफोन का हुआ शिपमेंट, जानिए कौन सी कंपनी रही पहले स्थान पर
ऐसे पता करे स्पाई सॉफ्टवेयर का
आकाश के अनुसार वैसे ताे इस तरह के सॉफ्टवेयर यदि एक बार इंस्टॉल हाे जाए ताे इन्हें खुद से ढूढ निकालना लगभग नामुमकिन हाेता है लेकिन हा कुछ तरीके है जिनसे पता किया जा सकता है. जैसे यदि आपकाे लगे कि फाेन अचानक बंद हाे रहा हाे, बैटरी ज्यादा जल्दी डिस्चार्ज हाे रही हाे, कॉल के दाैरान बैग्राउंड नॉइस ज्यादा आ रहा हाे, डेटा का यूज अपने आप बढ़ गया हाे ताे थाेड़ा अलर्ट हाेने की जरूरत है.इस तरह के सॉफ्टवेयर काे हटाने के लिए फाेन में माैजूद सभी ऐप्स काे ध्यान से देंखे काेई भी किसी भी तरह का ऐप जिसे आपने नहीं इंस्ट़ॉल किया हाे उसे तुरंत हटाए.सबसे बेहतर हाेगा कि फाेन काे फैक्ट्री माेड पर रिसेट कर दे.