इंग्लैंड का गेंदबाजी संयोजन बना सिरदर्द, कप्तान जो रूट बोले- स्पष्ट नहीं

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट डे नाइट है (PIC : AFP)
IND vs ENG: गेंदबाजी विभाग में जोफ्रा आर्चर फिट हैं और तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जेम्स एंडरसन के साथ गेंदबाजी के लिए उपलब्ध हैं. एंडरसन पर काम के बोझ को कम करते हुए उन्हें दूसरे टेस्ट में नहीं खिलाया गया था. तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड भी टीम में जगह बनाने के दावेदार हैं.
जो रूट ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ”इस मैदान और गुलाबी गेंद के क्रिकेट को लेकर हमारे पास जो सीमित सूचना है, उसे देखते हुए हम पूरा समय लेंगे. हम सुनिश्चित करेंगे कि मैच को लेकर फैसला करने से पहले हम स्वयं को जितना अधिक समय संभव हो वह दें.” इंग्लैंड के टीम प्रबंधन के लिए हालांकि गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभाग में चयन सिरदर्द हो सकता है.
IND vs ENG 3rd Test: इशांत, अश्विन, कोहली और बुमराह मोटेरा टेस्ट में बनाएंगे ये 4 रिकॉर्ड
गेंदबाजी विभाग में जोफ्रा आर्चर फिट हैं और तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जेम्स एंडरसन के साथ गेंदबाजी के लिए उपलब्ध हैं. एंडरसन पर काम के बोझ को कम करते हुए उन्हें दूसरे टेस्ट में नहीं खिलाया गया था. तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड भी टीम में जगह बनाने के दावेदार हैं.जो रूट ने कहा, ”यह देखकर काफी अच्छा लगता है कि उसने (आर्चर) दोबारा गेंदबाजी शुरू कर दी है, हम उत्साहित हैं. वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी है और उसके पास सभी तरह का कौशल है…. तेज गेंदबाजों के बीच से चयन करना काफी अच्छी स्थिति है.”
IND vs ENG: विराट कोहली ने किया कुछ ऐसा, ICC ने पूछा- ऐसा क्या है जो आप नहीं कर सकते?
सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो की भी टीम में वापसी हुई है और देखना होगा कि मेहमान टीम फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बेन फोक्स को बाहर करती है या दोनों को खिलाती है. रूट ने कहा, ”जब हम तैयार होंगे तो हम टीम की सूची आपको देंगे. हम सिर्फ इतना तय करना चाहते हैं कि सभी चीजों को लेकर हम सुनिश्चित हों. जब हम पूरी तरह तैयार होंगे तो आपको टीम की सूची दे देंगे. ”
उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि पिच के बारे में असली जानकारी कल सुबह और पहली गेंद से पूर्व मिलेगी. यह प्रतिदिन सूखती जा रही है जैसा कि आप उम्मीद कर सकते हो.” इंग्लैंड के कप्तान ने कहा, ”इसलिए हम गेंदबाजी संतुलन कैसा चाहते हैं इसे लेकर असल स्पष्टता की जरूरत है. आज रात के अभ्यास का इस्तेमाल करेंगे और देखेंगे कि ओस की कितनी बड़ी भूमिका रहती है और क्या इससे चीजों पर असर पड़ेगा.”