इंग्लैंड के विकेटकीपर बेन फोक्स से भिड़ गए ऋषभ पंत, जो रूट-बेन स्टोक्स को करना बड़ा बीच-बचाव-india vs england 2nd test rishabh pant ben foakes fight at chennai– News18 Hindi
दरअसल पहले दिन के आखिरी चंद लम्हों में ऋषभ पंत और इंग्लैंड के विकेटकीपर बेन फोक्स के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. फोक्स ने विकेट के पीछे से कुछ कहा जिसके बाद पंत ने बैटिंग करना छोड़ दिया और वो उनकी तरफ ही मुंह कर खड़े हो गए. ऋषभ पंत को देख लेग अंपायर को उन्हें बल्लेबाजी के लिए कहना पड़ा. जब ये सारी बातें चल रही थी तो चेपॉक स्टेडियम में बैठा हर क्रिकेट फैन ऋषभ पंत के नाम के नारे लगाने लगा.
स्टोक्स और रूट को करना पड़ा बीच-बचाव
ओवर खत्म होने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने ऋषभ पंत से कुछ कहा. भारतीय विकेटकीपर इसके बाद भी शांत नहीं हुए तो ऑलराउंडर जो रूट उनके पास आए. दरअसल पहले दिन के खेल के अंतिम लम्हों में इंग्लैंड के विकेटकीपर फोक्स ने पंत का ध्यान भटकाने की कोशिश की, हालांकि वो इसमें नाकाम रहे. ऋषभ पंत के इस रवैये को देख कमेंट्री कर रहे गौतम गंभीर ने कहा कि टेस्ट मैच में ऐसे मसालेदार क्षण आने चाहिए.
IND VS ENG: अजिंक्य रहाणे को तीसरे अंपायर ने दिया नॉट आउट, गलत फैसले के बाद इंग्लैंड को लौटाना पड़ा DRSबता दें दूसरे दिन ऋषभ पंत की बल्लेबाजी की काफी अहमियत है. पंत फिलहाल 56 गेंदों में 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. रविवार को पंत को अपने ही अंदाज में बल्लेबाजी कर किसी तरह भारत को 400 रनों तक पहुंचाना होगा. अगर भारतीय टीम ये करने में कामयाब रहती है तो दूसरे टेस्ट मैच में जीत की राह आसान हो सकती है.