इंश्योरेंस पॉलिसी को DigiLocker में रखने की मिलेगी सुविधा, जानें डिजिलॉकर में कैसे स्टोर करें दस्तावेज
क्या है डिजिलॉकर
डिजिलॉकर यानी डिजिटल लॉकर एक ऐसा सिस्टम/ऐप जहां आपके सभी जरूरी डॉक्यूमेंट सेफ और सिक्योर रह सकते हैं. यह एक तरह का वर्चुअल लॉकर है, जिसे जुलाई 2015 में लॉन्च किया गया था. इसमें खाता खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड का होना जरूरी है. इसमें आप अपने पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट सहित कई महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट रख सकते हैं.
ऐसे बनाएं डिजिलॉकर में अपना अकाउंट
• सबसे पहले digitallocker.gov.in वेबसाइट पर जाएं लेकिन सबसे पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपका फोन नंबर आधार के साथ रजिस्टर्ड है या नहीं. अगर फोन रजिस्टर्ड नहीं होगा तो आप इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
• इसके बाद Sign Up पर क्लिक करें और अपना नाम, बर्थ डेट, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ य ईमेल आईडी, पासवर्ड डालें. पासवर्ड आपको खुद बनाना होगा.
• इसके बाद 12 अंकों का आधार नंबर एंटर करें. जैसे ही आप आधार नंबर एंटर करेंगे आपको 2 विकल्प मिलेंगे. OTP और फिंगरप्रिंट. आप इनमें से किसी का इस्तेमाल कर सकते हैं.
• जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, वैसे ही आपको यूजरनेम और पासवर्ड क्रिएट करने के लिए कहा जाएगा, जिसकी मदद से आप डिजिलॉकर को लॉग-इन कर सकेंगे.
डिजिलॉकर में ऐसे करें डॉक्यूमेंट सेव
• डिजिलॉकर को लॉग-इन करने के बाद आपके पर्सनल अकाउंट में दो सेक्शन दिखाई देंगे.
• पहले सेक्शन में अलग-अलग एजेंसियों द्वारा जारी सर्टिफिकेट, उनके यूआरएल (लिंक), जारी करने की तिथि और शेयर करने का विकल्प मिलेगा.
• वहीं, दूसरे सेक्शन में आपके द्वारा अपलोड किए गए सर्टिफिकेट, उनका संक्षिप्त विवरण और शेयर व ई-साइन का विकल्प होगा.
• डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए दिए गए विकल्पों में से उचित को विकल्प चुनें.
• अगर आप सर्टिफिकेट अपलोड करना चाहते हैं तो माई सर्टिफिकेट पर क्लिक करें. इसके बाद अपलोड डॉक्यूमेंट पर क्लिक कर अपने सर्टिफिकेट को चुनें.
• इसके बाद मांगी गई जानकारियां भरें.
Tag:DigiLocker, how to save documents in digilocker, Insurance, Insurance Regulatory and Development Authority, IRDA, soon store your insurance policy in digilocker, आईआरडीए, इरडा, इंश्योरेंस पॉलिसी, इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी, क्या है डिजिलॉकर, डिजिटल लॉकर, डिजिलॉकर, डिजिलॉकर में इंश्योरेंस पॉलिसी, डिजीलॉकर