इटली की इस कंपनी की Android TV हाेगी Made in India, भारत में 18 मार्च काे हाेगी लॉन्च

फ्रेमलेस प्रीमियम आईडी डिजाइन और डॉल्बी ऑडियाे वाले स्टीरियाें स्पीकर्स के साथ आएगी
आईटेल (Itel) ने स्मार्टफाेन और फीचर फाेन सेगमेंट में लगातार अपनी पाेजिशन मजबूत की है. CMR के एक सर्वे के मुताबिक सात हजार रुपये से कम के सेगमेंट में आईटेल काे सबसे भराेसेमेंद ब्रांड के ताैर पर पहचाना जाता है. अब देखना है टेलीविजन में कैसा रहता परफॉर्मेंस.
नई दिल्ली. Italy की एड्राइड टीवी बनाने वाली कंपनी Itel अपने एंड्राइड टीवी की नई सीरिज का मैन्यूफैक्चरिंग भारत में करेगी. इसके साथ ही कंपनी 18 मार्च काे आईटेल की नई Android TV भारत में लॉन्च भी करने जा रही है. हालांकि इस नए स्मार्ट टीवी के ज्यादा डीटेल्स अभी सामने नहीं आए है लेकिन कंपनी ने पिछले कुछ समय से अपने स्मार्ट टेलीविजन की आने वाली रेंज के स्पेसिफिकेशंस काे लेकर जानकारी देती आ रही है. आईटेल ने स्मार्टफाेन और फीचर फाेन सेगमेंट में लगातार अपनी पाेजिशन मजबूत की है. CMR के एक सर्वे के मुताबिक सात हजार रुपये से कम के सेगमेंट में आईटेल काे सबसे भराेसेमेंद ब्रांड के ताैर पर पहचाना जाता है.
इनसे हाेगा मुकाबला, ऐसे हाेंगे फीचर्स
Itel की Android TV का मुकाबला भारत में Realme, Mi, oneplus,TCL, Thomson जैसी स्मार्ट टीवी बनाने वाली कंपनियाें से हाेगी. जानकारी के अनुसार Itel की Android TV सीरीज अल्ट्रा ब्राइट डिस्प्ले के साथ आएगी. एंड्राइड टीवी है ताे यकीनन गूगल प्ले से कनेक्टिविटी के बाद सारे ऐप भी इस्तेमाल कर सकेंगे. जानकाराें की माने ताे आईटेल जाे टेलीविजन भारत में लॉन्च करने जा रही है वाे फ्रेमलेस प्रीमियम आईडी डिजाइन और डॉल्बी ऑडियाे वाले स्टीरियाें स्पीकर्स के साथ आएगी.
ये भी पढ़े – TCL ने भारत में लॉन्च किया पहला Android 11 स्मार्ट टीवी, वीडियो कॉलिंग फीचर समेत कई खासियतें, जानें कीमत?
मिलेगी दाे साल की वॉरंटी
भारत में बन रही है Itel की Android TV पर कंपनी दाे साल की वॉरंटी देगी. कीमत कीतनी हाेगी इसका खुलासा कंपनी ने अभी नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है टीवी में भी अपना कस्टमर बेस खड़ा करने के लिए कंपनी इसे सस्ते दाम में ही लॉन्च करने का मन बना चुकी है. बताया यह भी जा रहा है कि कंपनी इसे तीन साइज में लॉन्च कर सकती है जिसमें 32इंच, 43 इंच और 55 इंच का स्मार्ट टीवी हाेगा.
ये भी पढ़े – Good News: होली पर स्पाइसजेट शुरू करेगी 66 नई फ्लाइट्स, जानें रूट्स समेत अन्य डिटेल्स..
अप्रैल से बढ़ने वाले है दाम
अगर आप स्मार्ट टीवी (Smart TV) खरीदने की सोच रहे हैं तो तुरंत खरीद लें वरना आपको अगले महीने से अधिक पैसे देकर खरीदना पड़ सकता है. दरअसल, 1 अप्रैल 2021 से स्मार्ट टीवी महंगा हो जाएगा. कीमत में करीब 2000-3000 तक बढ़ोतरी हो सकती है. देश में तेजी से स्मार्ट टीवी का चलन बढ़ा है. वहीं, पिछले 8 महीनों में टीवी की कीमत में करीब 300 प्रतिशत इजाफा हुआ है. इस दौरान स्मार्ट टीवी की कीमत 3000 से 4000 रुपये तक बढ़ चुकी है. अब अगले महीने से स्मार्ट टीवी की कीमतें 2000-3000 रुपये तक बढ़ जाएगी.