इशान किशन को क्रिकेटर बनाने के लिए बड़े भाई ने दिया बलिदान, आकाश चोपड़ा ने सुनाई कहानी

नई दिल्ली. इशान किशन की कहानी आकाश चोपड़ा की जुबानी (PC-ISHAN INSTAGRAM)
इशान किशन (Ishan Kishan) का इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चयन हुआ है. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने एक शॉर्ट वीडियो के जरिए इस क्रिकेटर की कहानी सुनाई.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 22, 2021, 9:24 PM IST
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने इशान किशन की कहानी सुनाई. इशान किशन के बारे में आकाश चोपड़ा ने बताया, ‘इशान किशन जब छोटे थे तो उनके टीचर उन्हें क्लास से बाहर निकाल देते थे और इसके बाद वो मैदान में चले जाते थे. मां इशान को पढ़ाई के लिए कहती तो ये कॉपी के आखिरी पन्ने पर फील्ड पोजिशन बनाते थे. इशान किशन ने मात्र 12 साल की उम्र में कान छिदवा लिये थे. क्रिकेट खेलना ही इनका मिशन था और ये देखते हुए उनके माता-पिता ने उनका एडमिशन एकेडमी में कराया. इशान और उनके बड़े भाई राज क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन माता-पिता ने दोनों में से किसी एक को ही क्रिकेटर बनने के लिए कहा.’
Ishan Kishan is one of India’s most promising youngster right now. Remarkable performance in the 2020 IPL. Deserves a spot in India’s T20I side. Take a look at this journey on this episode of ‘HIS-story’ as part of our #AakashVani show on Facebook. pic.twitter.com/qAuVxPo9Ik
— Aakash Chopra (@cricketaakash) February 22, 2021
आकाश चोपड़ा ने आगे बताया, ‘इशान किशन के बड़े भाई ने छोटे भाई के लिए क्रिकेट छोड़ दिया. इशान किशन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बिहार में अपना नाम बनाया और उसके आगे खेलने के लिए वो झारखंड आ गए. इशान किशन भी अपने हीरो धोनी की तरह झारखंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए. देखते ही देखते इशान किशन अंडर 19 वर्ल्ड कप, रणजी ट्रॉफी, आईपीएल के मंच तक पहुंचे और अब वो टीम इंडिया में जगह बना चुके हैं.’ उम्मीद है इशान किशन को टी20 डेब्यू का मौका मिलेगा और वो खुद को साबित कर पाएंगे. IND VS ENG: उमेश यादव को मिली टेस्ट टीम में जगह, ऑस्ट्रेलिया में जीत दिलाने वाला खिलाड़ी बाहर
इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, इशान किशन, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर.