एडवांस हुआ गूगल फाेटाेज, एंड्रायड यूजर्स के लिए भी वीडियाे एडिटिंग की सुविधा
30 से ज़्यादा कंट्राेल
इस नए अपडेट के साथ ही आप अपने फाेन पर इस एप के ज़रिए 30 से ज़्यादा कंट्राेल का इस्तेमाल वीडियाे एडिटिंग के लिए कर पाएंगे, इसमें आप वीडियाे काे क्रॉप ताे कर ही सकेंगे इसके साथ फिल्टर, वीडियाे काे स्टेबलाइज्ड भी करने की सुविधा मिलेगी. यही नहीं यूजर्स वीडियाे की ब्राइटनेस, कंट्रास्ट सेचुरेशन के साथ वॉर्म काे भी एडजस्ट कर सकेंगे. जैसा कि वे अब तक ठीक किसी फाेटाे में करते थे. सबसे अच्छी बात यह है कि इस ऐप के इस्तेमाल के बाद वे लाेग भी बेहद आसानी से वीडियाे एडिटिंग कर सकेंगे जिन्हें इसे करना नहीं आता या फिर उनके पास वीडियाे एडिटिंग का सॉफ्टवेयर नहीं हाे.
पिक्सल स्मार्टफाेन के फीचर्स भी
सबसे अच्छी बात यह है कि गूगल फाेटाेज में जाे प्रीमियम फाेटाे एडिटिंग फ़ीचर्स अब तक पिक्सल स्मार्टफाेन में मिलते है वाे भी मिल रहे है. जिसमें पाेर्टेबल ब्लू, पाेर्टेबल लाइट, कलर पॉप शामिल है. गूगल वन (Google One subscribers) का इस्तेमाल करने वालाें के लिए दूसरे एंड्रायड डिवाइस पर उपलब्ध रहेगा.
गुगल वन यूज़र्स के लिए यह नया फ़ीचर
अपने ब्लॉग पाेस्ट में गूगल ने बताया कि आने वाले दिनाें में गूगल वन के सब्सक्राइबर सुपर फिल्टर का इस्तेमाल भी कर सकेंगे जिसके बाद सिर्फ एक क्लिक से उनकी फाेटाे एडिट हाे जाएगी. इसके साथ ही सनराइज, सनसेट की फाेटाेग्राफी करने वाले अपनी गाेल्डल आवर इमेज के कलर व कॉन्ट्रास्ट काे आसमान में ही अलग-अलग माेड्स के जरिए चेंज कर पाएगे. यह फीचर जल्द ही मिलने वाले है. गूगल का कहना है कि इस फीचर के इस्तेमाल के लिए कम से कम 3GB रैम और एंड्रायड या उसके ऊपर का हाेना जरूरी है.