कभी एक मैच में मिले थे 500 रुपए आज करोड़ों की कार में घूमते हैं सिराज, जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़ी खास बातें

मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में तीन विकेट लिए थे. ( mohammed siraj/twitter)
मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) का आज 27वां जन्मदिन है. अपने पांच टेस्ट के छोटे से करियर में भी इस गेंदबाज ने अपनी अलग पहचान बना ली है. वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम की जीत के अहम हीरो थे.
सिराज से जुड़े ऐसे कई किस्से हैं, जो उनके जज्बे और क्रिकेट के प्रति समर्पण को दिखाते हैं. आज भारत के लिए खेल रहे सिराज कभी क्रिकेट एकेडमी में नहीं गए. क्योंकि घर की माली हालत ऐसी नहीं थी कि वो इसका खर्चा उठा पाते हैं. लेकिन इस कमी को उन्होंने अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया और हैदराबाद के खाजा नगर इलाके में गली क्रिकेट खेलते हुए अपनी तेज गेंदबाजी के हुनर को तराशा. आज करोड़ों की गाड़ी में घूमने वाले इस क्रिकेटर की पहली कमाई के बारे में आप भी सुनकर चौंक जाएंगे. सिराज को एक क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के लिए 500 रुपए मिले थे. तब उन्होंने एक मैच में 9 विकेट झटके थे और उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था.
2017 में सिराज को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था
इस तेज गेंदबाज ने 2016-17 के रणजी ट्रॉफी में सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. जब अपने दूसरे ही सीजन में उन्होंने हैदराबाद के लिए 9 मैच में 41 विकेट झटके. वो तब टीम के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. इसके बाद से सिराज ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक-एक कर कामयाबी की नई इबारत लिखते चले गए. उन्हें 2017 में आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ रुपए में खरीदा था. उस सीजन में सिराज ने 6 मैच में 10 विकेट लिए थे. हालांकि, 2018 के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सिराज को खरीदा और तब से वो विराट की अगुआई वाली इस टीम के साथ हैं.2017 में सिराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया था
2017-18 के घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने. तब उन्होंने 7 मैच में 23 विकेट हासिल किए थे. इसके बाद उन्हें रेस्ट ऑफ इंडिया और 2017 में ही दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई इंडिया-ए टीम में भी जगह मिली. इसी साल उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ राजकोट में हुए टी20 मैच से इंटरनेशनल डेब्यू किया. उस मैच में सिराज ने 53 रन देकर एक विकेट लिया था. इसके बाद उन्हें टीम में जगह बनाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी और दो साल बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने वनडे डेब्यू किया.
यह भी पढ़ें:
नेहरा ने जिसे बचपन में ऑटोग्राफ दिया वो आगे चलकर बड़ा स्टार बना, ये दो खिलाड़ी हैं इसका सबूत
पिता की मौत से भी नहीं टूटे थे सिराज
इस गेंदबाज ने असली पहचान इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बनाई. इस दौरे पर आधे से ज्यादा खिलाड़ी चोटिल हो गए थे. टीम पहला टेस्ट हार चुकी थी. दूसरी ओर सिराज के पिता की भी इसी दौरान मौत हो गई थी. वो पिता के जाने के गम में डूबे हुए थे. इस नाजुक मौके पर भी वो घर नहीं लौटे और पिता का सपना पूरा करने के लिए ऑस्ट्र्रेलिया में ही रूक गए. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में हुए दूसरे टेस्ट में खेलने का मौका मिला. उन्होंने इस मौके को जाया नहीं होने दिया और मैच में पांच विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. ब्रिसबेन में हुए सीरीज के चौथे टेस्ट में भी सिराज टीम के लिए मैच विनर साबित हुए और उन्होंने मैच में कुल 6 विकेट झटके. इसमें दूसरी पारी में पांच विकेट भी शामिल हैं.
उस सीरीज में सिराज ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लिए. उन्होंने 3 टेस्ट में 13 विकेट हासिल किए और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ा. श्रीनाथ ने 1991-92 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 10 विकेट लिए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद जब सिराज वतन लौटे तो सबसे पहले पिता मोहम्मद गौस की कब्र पर गए और उन्हें श्रद्धांजलि दी. आज सिराज तेजी से आगे बढ़ रहे हैं इसमें कहीं न कहीं पिता की दुआओं का असर है.