कल लॉन्च होंगे Vivo के ये शानदार फोन, जानिए कितनी है कीमत और फीचर्स
जानिए कितनी होगी कीमत
Vivo X60: X60 के बेस की 8GB + 128GB वैरिएंट कीमत 39,990 रुपए होगी, जबकि टॉप 8GB+256GB वैरिएंट की कीमत 43,990 रुपए होगी.
Vivo X60 Pro: वीवो X60 प्रो 12GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 49,000 रुपए हो सकती है.Vivo X60 Pro+: वीवो X60 प्रो प्लस 12GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 69,990 रुपए होगी.
फिलहाल, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की है, इसलिए इसकी पुष्टि के लिए लॉन्चिंग इवेंट तक का इंतजार करना होगा. कंपनी 25 मार्च को वीवो X60 सीरीज का लॉन्चिंग इवेंट होस्ट करेगी.
मिल सकते हैं ये फीचर्स
Vivo X60 और X60 प्रो में फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड फनटच ओएस 11.1 के साथ आ सकते हैं. फोन के ग्लोबल वैरियंट में 19.8: 9 आस्पेक्ट रेशो और 120Hz रिफ्रेश दर के साथ 6.5 इंच का फुल-एचडी प्लस (1,080×2,376 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है.
कैमरा
वीवो X60 और X60 प्रो के ग्लोबल वैरिएंट में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी शामिल है, जिसमें f/1.48 लेंस के साथ 48MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का सेकेंडरी सेंसर और 13MP का सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, X60 और X60 प्रो दोनों स्मार्टफोन f/2.45 लेंस के साथ 32-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर के साथ आता हैं.