काफी सस्ता मिल रहा है Samsung का 6000mAh बैटरी वाला शानदार स्मार्टफोन, आखिरी दिन आज

Samsung Galaxy F41 में 6000mAh बैटरी दी गई है.
सैमसंग के 6000mAh बैटरी वाले नए स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट Mobile Bonanza Days में से काफी सस्ते में घर लाया जा सकता है. जानें फोन पर मिलने वाले ऑफर और कीमत के बारे में…
- News18Hindi
- Last Updated:
January 29, 2021, 5:52 AM IST
जानकारी के लिए बता दें कि इस फोन को 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था, लेकिन सेल से फोन को 15,499 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा अगर आपके पास ICICI का कार्ड है तो इसे और भी सस्ते में घर लाया जा सकता है, क्योंकि ICICI ऑफर प्राइज़ के तहत फोन को सिर्फ 14,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इस फोन की सबसे खास बात इसका 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और 6000mAh की दमदार बैटरी है…

Galaxy F41 पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. (Photo: Flipkart)
सैमसंग के इस डिवाइस में इंच का 6.4 इंच का sAMOLED Infinity-U डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080×2400 पिक्सल्स और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. यह फोन कंपनी के Exynos 9611 प्रोसेसर के साथ आता है. फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड सैमसंग के OneUI स्किन के साथ आता है.
गैलेक्सी F41 के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. इसके अलावा सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. पावर के लिए Galaxy F41 में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है.