किसान एकता मोर्चा समेत कई Twitter अकाउंट्स पर रोक, ट्विटर ने दिया ये जवाब

प्रतीकात्मक तस्वीर
किसान एकता मोर्चा (@Kisanektamorcha) समेत कई लोगों का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है.
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
इसके अलावा कई व्यक्तियों एवं संगठनों के एकाउंट रोक दिए गए हैं जिनमें एक किसी मीडिया संगठन का अकाउंट है. इस घटनाक्रम पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. ट्विटर के मुताबिक, जब किसी अकाउंट पर रोक लगाई जाती है तो उसका मतलब है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उचित कानूनी मांग के जवाब में पूरे एकाउंट पर रोक लगाने के लिए बाध्य है.
ये भी पढ़ें- Budget 2021: बजट के दिन CRED कंपनी दे रही 10 लाख रुपये जीतने का मौका, करना होगा ये कामट्रैक्टर परेड के दौरान हुई थी हिंसा
गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के आलोक में यह कदम उठाया गया है. इस हिंसा में एक व्यक्ति की जान चली गई थी और पुलिसकर्मियों समेत सैंकड़ों लोग घायल हुए थे. किसानों ने तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में यह परेड निकाली थी.
ये भी पढ़ें- MobiKwik ने लॉन्च किया ‘होम क्रेडिट मनी’, मिलेगा 10 हजार रुपये तक इंटरेस्ट फ्री लोन
दिल्ली पुलिस कर रही है हिंसा की जांच
दिल्ली पुलिस गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा की जांच कर रही है. उसने कई प्राथमिकियां दर्ज की है तथा कई किसान नेताओं पर मामले दर्ज किए हैं.