कोहली ने कपिल के शो में खोले थे कई राज, जडेजा को बताया था फेंकू और शमी को सबसे बड़ा आलसी

विराट कोहली (Virat Kohli) कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में आ चुके हैं. इसी शो में उन्होंने टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के राज खोले थे. (colors youtube)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)की छवि भले ही आक्रामक खिलाड़ी की हो. लेकिन वो फील्ड से बाहर बेहद शांत नजर आते हैं और अपने साथी खिलाड़ियों की टांग खींचने का कोई मौका नहीं छोड़ते. वो कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ (Comedy Nights with Kapil) में ऐसा कर चुके हैं.
शो के दौरान कपिल ने विराट के आक्रामक व्यवहार को लेकर भी अपनी बात रखी थी. उन्होंने तब जनता से कहा था कि लोग कहते हैं कि विराट एग्रेसिव हैं. लेकिन मैं बता दूं कि ये बहुत कम समय के लिए होता है. आज वो शो पर आए हैं और आप देख सकते हैं कि विराट कितने भावुक और प्यारे इंसान हैं. इसके बाद कपिल ने विराट से कहा कि अब मैं आपसे ऐसा कुछ जानना चाहता हूं जो लाखों फैंस भी जानना चाहते हैं. मैं आपसे कुछ सवाल पूछूंगा और आप इसके फटाफट जवाब दीजिएगा.
‘जडेजा सबसे ज्यादा ‘फेंकू’: कोहली
कपिल शर्मा पहला सवाल ये पूछते हैं कि टीम में किसे सबसे ज्यादा भूख लगती है. इस पर विराट जवाब देते हैं कि ईशांत शर्मा. इस पर कपिल भी हैरान हो जाते हैं और कहते हैं कि आपने तो मुझे कन्फ्यूज कर दिया. अब जब भी ईशांत शो पर आएंगे तो मैं उनसे पूछूंगा कि अगर इतनी भूख लगती है और खाते हैं तो फिर वो जाता कहां है. इसके बाद कपिल ने पूछा कि टीम में सबसे ज्यादा फेंकता कौन है?. कोहली ने तपाक से जवाब दिया रविंद्र जडेजा. ये सुनते ही लोगों की हंसी फूट पड़ती है और विराट नवजोत सिद्धू की ओर देखते हुए कहते हैं कि बंदा जामनगर में रहता है. उससे उस शहर के बारे में कुछ भी पूछ लो. वो सब बता देगा. वो कभी कहता है कि दो बिल्डिंग हर साल एक चावल के दाने जितनी करीब आ रही हैं, जिस दिन वो मिल जाएंगी तो दुनिया खत्म हो जाएगी. उसकी बातें समझ ही नहीं आती हैं.यह भी पढ़ें:
श्रेयस अय्यर के कंधे की सर्जरी 8 अप्रैल को, दिल्ली कैपिटल्स को खलेगी उनकी कमी
IPL 2021: आईपीएल पर कोविड-19 का साया, वानखेड़े स्टेडियम के 8 मैदानकर्मी कोरोना पॉजिटिव निकले
‘पार्थिव पटेल के पेट में बात नहीं पचती’
विराट आगे कहते हैं कि जडेजा बताता है कि वहां कोई राजा थे, जिनकी घोड़े पर सवार वाली मूर्ति लगी है. घोड़े की अगली टांगें हवा में हैं और राजा के हाथ में तलवार भी है. जडेजा कहता है कि एक साल घोड़े की दाईं टांग ऊपर हो जाती है तो अगले साल बाईं टांग. अब उससे समझ लो कि वो कितना बड़ा फेंकू है.
इसके बाद कपिल दूसरा सवाल पूछते हैं कि टीम में ऐसा कौन सा खिलाड़ी है, जिसके पेट में बात नहीं पचती है? इस पर विराट मजेदार जवाब देते हैं. वो कहते हैं कि भारतीय टीम में तो अभी ऐसा कोई नहीं है. लेकिन मेरी आरसीबी में जरूर पार्थिव पटेल ऐसे खिलाड़ी रहे, जिनके पेट में कोई बात पचती नहीं थी.