कोहली मोटेरा में बनाएंगे रनों का रिकॉर्ड, लक्ष्मण को पीछे छोड़ेंगे

कोहली का टेस्ट की अंतिम 10 पारी में एक भी शतक नहीं है.
कप्तान विराट कोहली देश में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज के टॉप-5 लिस्ट में आना चाहेंगे. यदि वे तीसरे टेस्ट में 65 रन बना लेते हैं तो ऐसा कर लेंगे. इस लिस्ट में सचिन और गावस्कर जैसे दिग्गज बल्लेबाज शामिल हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 21, 2021, 6:38 PM IST
कप्तान कोहली ने अभी घर में 41 टेस्ट में 66 की औसत से 3703 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 13 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं. नाबाद 254 रन कोहली की सबसे बड़ी पारी है. घर में ओवरऑल टेस्ट रन बनाने के मामले में कोहली अभी सातवें नंबर पर हैं. दिलीप वेंगसरकर 3725 रन के साथ छठे और वीवीएस लक्ष्मण 3767 रन के साथ पांचवें नंबर पर हैं. यानी लक्ष्मण को पीछे छोड़ने के लिए कोहली को सिर्फ 65 रन और बनाने हैं. वेंगसरकर ने घर में 54 जबकि लक्ष्मण ने 57 मुकाबले खेले हैं. हालांकि कोहली टेस्ट की अंतिम 10 पारियों से शतक नहीं लगा सके हैं. सिर्फ दो बार अर्धशतकीय पारी खेल सके हैं. इस दौरान 74 रन उनका सबसे बड़ा स्कोर रहा है. ऐसे में काेहली मोटेरा में शतक का सूखा भी खत्म करने उतरेंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से अंतिम दोनों टेस्ट बेहद अहम हैं.
सचिन 7000 से अधिक रन बनाकर टॉप पर हैं
देश में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुुलकर टाॅप पर हैं. उन्होंने 94 मैच में 53 की औसत से 7216 रन बनाए हैं. 22 शतक और 32 अर्धशतक लगाया है. राहुल द्रविड़ (5598) दूसरे, सुनील गावस्कर (5067) तीसरे और वीरेंद्र सहवाग (4656) चौथे नंबर पर हैं. सचिन के अलावा कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज घर में 20 से अधिक शतक नहीं लगा सका है. घर में तीहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो सिर्फ दो बल्लेबाज ऐसा कर सके हैं. इसमें वीरेंद्र सहवाग और करुण नायर शामिल हैं. सहवाग ने 2008 में चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में 319 रन की पारी खेली थी. वहीं नायर ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में नाबाद 303 रन बनाए थे.