क्रिकेट और खेल जगत से जुड़ी खबरें/sports-news-12-February-live-updates-cricket-football-badminton-tennis-samachar-today– News18 Hindi
देवेंद्र, नीमिशा को गोल्ड
प्रतिभावान पैरा एथलीटों देवेंद्र कुमार और निमिशा सुरेश सी ने गुरुवार को यहां स्वर्ण पदक जीते जिससे भारत ने 12वीं फाजा अंतरराष्ट्रीय विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री में अपने अभियान की शुरुआत छह पदक के साथ की. देवेंद्र ने अपने दूसरे प्रयास में 50.61 मीटर की दूरी के साथ पुरुष चक्का फेंक एफ-44 में स्वर्ण पदक जीता जबकि निमिशा ने महिला लंबी कूद एफ 46/47 वर्ग में 5.25 मीटर के प्रयास के साथ सोने का तमगा अपने नाम किया. एफ-44 वर्ग में वे खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं जिनके पैर में समस्या है, पैर की लंबाई में अंतर है, मांसपेशियों में ताकत की कमी है या मूवमेंट में समस्या है. इस वर्ग में खिलाड़ी खड़े होकर चुनौती पेश करते हैं. एफ46/एफ47 में खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं जिनके हाथ में समस्या है, मांसपेशियों में ताकत की कमी है या मूवमेंट में समस्या है. इस वर्ग में खिलाड़ी खड़े होकर चुनौती पेश करते हैं.