क्रिकेट के मैदान पर बड़ा हादसा, पिच पर खिलाड़ी को आया हार्ट अटैक, दर्दनाक मौत

पुणे के एक मैदान पर क्रिकेटर की मौत (फाइल फोटो)
Cricket Player Died on the Field: क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ी की जान चली गई, पुणे की जुन्नर तालुका तहसील में ये दर्दनाक घटना घटी.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 17, 2021, 10:10 PM IST
दिल का दौरा पड़ने से कई युवा क्रिकेटर्स की मौत
ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब किसी क्रिकेटर की मौत मैदान पर हुई थी. इससे पहले पिछले साल ओडिशा के केंद्रपाड़ा में महज 18 साल का खिलाड़ी बीच मैदान पर गिर गया था और उसकी मौत हो गई. केंद्रपाड़ा जिले के कॉलेज में एक स्थानीय मैच चल रहा था जहां एक खिलाड़ी को दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया.
इसके अलावा त्रिपुरा की अंडर-23 टीम के खिलाड़ी मिथुन देबबर्मा (Mithun Debbarma) की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. देबबर्मा को भी मैच के दौरान हार्ट अटैक आया और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया था.साल 2019 में भी गोवा के पूर्व रणजी क्रिकेटर राजेश घोडगे की एक मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. नवी मुंबई में भी एक टूर्नामेंट के दौरान संदीप चंद्रकांत महात्रे की महज 36 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई थी. 2018 में भोपाल में भी ऐसी ही घटना घटी थी जब एक रेलवे क्रिकेटर ने मैच के दौरान हार्टअटैक से दम तोड़ दिया था.