क्रेडिट कार्ड से लेनदेन पर बड़ा खतरा हो सकते हैं एंड्रॉयड ऐप, पेमेंट टर्मिनल पर सावधानी से इस्तेमाल करें कार्ड

रिसर्च में चार बैंकों के अलग—अलग कार्ड के जरिए इस दावे को सही साबित किया गया है.
एक रिसर्च में दावा किया गया है कि एंड्रॉयड ऐप की मदद से पेमेंट टर्मिनल के प्रोसेस को प्रभावित किया जा सकता है. ऐप के जरिए कार्ड टर्मिनल पर कार्ड की पहचान के बारे में गलत जानकारी मिलती है. रिसचर्स ने कार्ड कंपनी को इस बारे में जानकारी दे दी है.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 24, 2021, 11:29 AM IST
इस बारे में पूरी जानकारी जुटाने के लिए रिसर्च ने एक एंड्रॉयड ऐप और एनएफसी वाले दो फोन्स का इस्तेमाल किया. इस ऐप ने कार्ड टर्मिनल पर गलत सिग्नल दिया कि वो पेमेंट प्राप्त करने के प्रोसेस में है. ऐप ने यह भी बताया कि कार्ड मालिक की पहचान वेरिफाई की जा चुकी है और उन्हें पेमेंट के लिए पिन की जरूरत नहीं है. इस बारे में बताते हुए इस इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी के क्षेत्र में काम करने वाले जानकार जॉर्ज टोरो ने कहा, ‘हमारे तरीके से टर्मिनल को यह गलत जानकारी मिली कि मास्टरकार्ड ही वीजा कार्ड है.’ टोरो इस रिसर्च पेपर को लिखने वालों में से एक हैं.
कैसे ऐप के जरिए पेमेंट सिस्टम को दिया जाता है धोखा
उन्होंने कहा कि पहली नज़र में यह मामला जैसे दिख रहा है, वैसा है नहीं. वास्तव में यह एक बेहद जटिल प्रक्रिया है. इसके काम करने के लिए दो सेशन को एक साथ एक समय पर काम करना जरूर है. कार्ड टर्मिनल पर वीजा ट्रांजैक्शन की प्रक्रिया पूरी होती है जबकि कार्ड तो मास्टरकार्ड ट्रांजैक्शन कर रहा है. रिसचर्स ने इस तरीके की पुष्टि के लिए दो मास्टरकार्ड का इस्तेमाल किया. इसके अलाावा दो Maestro कार्ड का भी इस्तेमाल किया गया. चारो कार्ड्स अलग-अलग बैंक के थे.यह भी पढ़ें: YONO ऐप पर मिल सकती है दूसरे बैंकों की सर्विस, जानिए क्या है देश के सबसे बड़े बैंक की प्लानिंग
मास्टरकार्ड को दी जानकारी
रिसचर्स का कहना है कि उन्होंने मास्टरकार्ड को इस ख़तरे के बारे में जानकारी दे दी है. कई मौकों पर मास्टरकार्ड ने उन उपायों को लागू भी किया है, जिसे रिसचर्स ने कहा है कि वो प्रभावी होंगे. उनका यह भी कहना है कि कॉन्टैक्टलेस पेमेंट कार्ड्स की सुरक्षा में यह कमी प्रमुख तौर पर ईएमवी की वजह से है. ईएमवी एक तरह का इंटरनेशनल प्रोटोकॉल होता है, जिसे इस तरह के कार्ड्स पर इस्तेमाल किया जाता है. इन नियमों में किसी भी तरह की खामी पकड़ना बेहद मुश्किल होता है.