गूगल प्ले स्टोर पर टॉप फ्री गेम बना FAU-G, पार किया 50 लाख डाउनलोड्स का आंकड़ा

भारत में FAU-G गेम को भारत में तीन भाषाओं में लॉन्च किया गया है.
देश में PUBG मोबाइल के बैन होने के बाद FAUG मोबाइल की घोषणा हुई थी. ऐसे में इसे PUBG मोबाइल का विकल्प माना जा रहा है. इसे बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने भी प्रमोट किया था.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 30, 2021, 5:46 AM IST
PUBG Mobile का विकल्प माना जा रहा है FAUG को
देश में PUBG मोबाइल के बैन होने के बाद FAUG मोबाइल की घोषणा हुई थी. ऐसे में इसे PUBG मोबाइल का विकल्प माना जा रहा है. इसे बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने भी प्रमोट किया था.
#MakeInIndia Wins ❤️ @GooglePlayFAU-G is now the #1 Free Game. Thank you India! #JaiHind
Download now: https://t.co/4TXd1F7g7J#FAUG #atmanirbharbharat@vishalgondal @akshaykumar @dayanidhimg @BharatKeVeer pic.twitter.com/GUdyI22f5T— nCORE Games (@nCore_games) January 27, 2021
तीन भाषाओं में लॉन्च
इस गेम का साइज 460MB का है. भारत में FAU-G को भारत में तीन भाषाओं में लॉन्च किया गया है. ये गेम फिलहाल अंग्रेजी के साथ हिंदी और तमिल भाषा में पेश किया गया है. डेवलपर्स का कहना है कि ये गेम जल्द ही दूसरी भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध कराया जाएगा.
FAU-G को कैसे करें डाउनलोड
इस गेम को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा, जहां से FAUG टाइप करके गेम को डाउनलोड किया जा सकता है. फिलहाल इस गेम को सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश किया गया है. जो भी स्मार्टफोन और टैबलेट एंड्रॉयड ओएस पर काम करते हैं, उनमें इस गेम को खेला जा सकता है. इस साल के आखिर तक इसे Apple iPhone यूजर्स के लिए पेश किया जा सकता है.
Tag:50 लाख से ज्यादा डाउनलोड, Akshay Kumar, FAU-G, FAU-G Review, FAUG download kaise karein, FAUG game, FAUG game crossed 50 lakh downloads, Fearless and United Guards, ncore games, tech news hindi, एनकोर गेम्स, घरेलू स्मार्टफोन गेम, फियरलेस एंड यूनाइटेड-गार्ड्स, फौजी गेम, फौजी गेम कैसे डाउनलोड करें, बेंगलुरु, मोबाइल गेम