गूगल लाया एक और खास फीचर, अब कुछ भी सर्च करने पर मिलेगी ज्यादा जानकारी, बदल गया तरीका
आपको बता दें एक ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने इस फीचर के बारे में जानकारी दी है. फिलहाल अभी इस फीचर को और बेहतर बनाने के लिए काम किया जा रहा है, जिससे यूजर्स की दोबारा सर्च करने की जरूरत न पड़े और एक ही बार में सारी जानकारी मिल जाए.
बचेगा यूजर का समय
नए फीचर का मकसद यूजर्स का समय बचाना है क्योंकि अब उन्हें लिंक खोलने से पहले ज्यादा जानकारी मिलेगी और उनको कोई भी जानकारी के लिए ज्यादा ढूढ़ना नहीं पड़ेगा.

google new feature
अमेरिका में रोलआउट हुआ फीचर
बता दें इस फीचर को अभी अमेरिका में रोलआउट किया गया है. इंडिया के यूजर्स के लिए यह फीचर अभी नहीं आया है, लेकिन जल्द ही आने की संभावना है. ये फीचर यूजर्स को एंड्रॉयड डिवाइस, डेस्कटॉप और मोबाइल वेब मिलेगा.
ये भी हुआ बदलाव
इसके अलावा कंपनी ने मोबाइल गूगल सर्च के नए अपडेट में सर्च को राउंडेड डिजाइन में दिखाया जाएगा. ये बदलाव राउंडेड आइकॉन और इमेज में ज्यादा विज़िबल होगा.