गैजेट शॉपिंग के शौकीन हैं तो ये Credit Card आपके लिए बना है
Amazon Pay ICICI Bank Card
अगर आप भी अमेजन से आए दिन शॉपिंग करते हैं तो आपके लिए Amazon Pay ICICI Bank Card पर एक्सट्रा डिस्काउंट मिल सकता है. ये एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है. इस कार्ड के जरिए अमेजन प्राइम मेंबर्स को खास फायदा मिलता है. यह एक लाइफटाइम क्रेडिट कार्ड है. कार्ड के लिए कोई ज्वाइनिंग या एनुअल फी नहीं है. अमेजन ऐप या वेबसाइट से इस क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर प्राइम मेंबर्स के लिए 5 फीसदी और अन्य सभी ग्राहकों के लिए 3 फीसदी अनलिमिटेड रिवॉर्ड प्वाइंट मिलते हैं. अमेजन पर इस कार्ड के जरिए रिचार्ज और बिल पेमेंट्स करने पर 2 फीसदी अनलिमिटेड रिवॉर्ड प्वाइंट मिलते हैं. अमजेन को छोड़कर कहीं दूसरे जगह पेमेंट करने पर 1 फीसदी अनलिमिटेड रिवॉर्ड प्वाइंट दिए जाते हैं. खास बात यह है कि इस रिवॉर्ड प्वाइंट पर कोई कैपिंग नहीं है. ये रिवॉर्ड प्वाइंट्स क्रेडिट कार्ड के बिल जनरेट होने के 3 दिन के अंदर अमेजन पे वॉलेट (Amazon Pay) में क्रेडिट कर दिए जाते हैं. खास बात है कि एक रिवॉर्ड प्वाइंट की वैल्यू एक रुपये के बराबर होती है.
ये भी पढ़ें- Paytm यूजर्स को झटका! अब क्रेडिट कार्ड से वॉलेट में पैसे ऐड करना हुआ और महंगा, जानें कितना लगेगा एक्सट्रा चार्ज
Flipkart Axis Bank Credit Card
अगर आप फ्लिपकार्ट पर ज्यादा शॉपिंग करते हैं तो आपके लिए बेस्ट कार्ड Flipkart Axis Bank Credit Card रहेगा. इस कार्ड के जरिए फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग करने पर 5 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक मिलता है. इस कार्ड के जरिए PVR, Uber, Swiggy, Makemytrip, Cure.Fit और Goibibo पर शॉपिंग करने पर 4 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक मिलता है. इसके अलावा ऑनलाइन या ऑफलाइन पर पेमेंट्स करने पर 1.5 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक मिलता है. उदाहरण के लिए, अगर आप महीने में इस कार्ड के जरिए फ्लिपकार्ट पर एक लाख रुपये की शॉपिंग करते हैंं तो आपको 5 हजार रुपये कैशबैक मिलता है. वर्तमान बिलिंग साइकिल में अर्न किया गया कैशबैक अगले बिलिंग डेट से 3 दिन पहले क्रेडिट कार्ड के अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है.
American Express Membership Rewards Credit Card
अमेरिकन एक्सप्रेस का यह एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड बेहतर रिवार्ड देता है. इस कार्ड का उपयोग करके खर्च किए गए प्रत्येक 50 रुपये के लिए आपको 1 मेंबरशिप रिवार्ड मिलता है. यदि आप प्रत्येक महीने 1000 रुपये या उससे ज्यादा का 4 ट्रांजैक्शन करते हैं, तो आपको 1000 बोनस रिवार्ड मिलते हैं. इसके अलावा अमेजन, फ्लिपकार्ट आदि पर शॉपिंग के लिए अमेरिकन एक्सप्रेस नियमित रूप से 5X रिवार्ड मल्टीप्लायर स्कीम जैसे ऑफर्स भी लॉन्च करता रहता है.
ये भी पढ़ें- Paytm ने SBI कार्ड के साथ मिलकर लॉन्च किए दो क्रेडिट कार्ड, मिलेगा अनलिमिटेड कैशबैक
IDFC FIRST Millenia Credit Card
हाल ही में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने इस कार्ड को लॉन्च किया है. यह एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड है और लाइफटाइम फ्री है. इस कार्ड में एक रिवॉर्ड प्वाइंट की वैल्यू 25 पैसे होती है. इसमें ऑनलाइन शॉपिंग पर 6X रिवॉर्ड प्वाइंट मिलता है. इसका मतलब हुआ कि ऑनलाइन 100 रुपये खर्च करने पर 6 रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेंगे जिसकी वैल्यू 1.50 रुपये होती है. आपके बर्थडे पर आपके द्वारा की गई किसी भी शॉपिंग 10X रिवॉर्ड प्वाइंट मिलता है. इसके अलावा, अगर आप हर महीने कार्ड पर 20 हजार रुपये से ज्यादा खर्च करते हैं, तो 20 हजार रुपये से ज्यादा खर्च किए गए राशि पर 10X रिवॉर्ड प्वाइंट मिलता है.