गौतम गंभीर की चेन्नई सुपरकिंग्स को सलाह, इन दो ऑलराउंडरों को खरीदा तो टीम बन जाएगी मजबूत-gautam gambhir suggests chennai supekings to buy K Gowtham and Chris Morris– News18 Hindi
गौतम गंभीर का मानना है कि कृष्णप्पा गौतम और क्रिस मॉरिस चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए अच्छे खिलाड़ी हो सकते हैं. गंभीर के मुताबिक ये दोनों खिलाड़ी चेन्नई सुपरकिंग्स में संतुलन पैदा कर सकते हैं.
चेन्नई सुपरकिंग्स को दो ऑलराउंडरों की जरूरत-गंभीर
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में गौतम गंभीर ने कहा, ‘चेन्नई को ज्यादा जगहें नहीं भरनी है. उनके पास मजबूत टीम है. सुरेश रैना वापस आ गए हैं. राजस्थान रॉयल्स से उन्होंने रॉबिन उथप्पा को खरीद लिया है. उनकी बल्लेबाजी मजबूत दिख रही है. रैना, उथप्पा, अंबाती रायडू और एमएस धोनी का अनुभव इस टीम की बल्लेबाजी को बेहद मजबूत कर रहा है.’
IPL 2021: किंग्स इलेवन पंजाब का बदला नाम, अब कहलाएगी पंजाब किंग्स
गंभीर ने आगे कहा, ‘चेन्नई के पास काफी लंबे समय से ड्वेन ब्रावो हैं और जडेजा भी उनके पास हैं. चेन्नई अब अपनी टीम में नए ऑलराउंडर जोड़ना चाहेगा, जिसमें क्रिस मॉरिस और कृष्णप्पा गौतम फिट बैठते हैं. चेन्नई ने हरभजन सिंह को रिटेन नहीं किया है ऐसे में के.गौतम बतौर ऑफ स्पिनर अच्छे विकल्प हो सकते हैं.’
चेन्नई सुपर किंग्स ने इन खिलाड़ियों को किया है रिलीज- केदार जाधव, पीयूष चावला, मोनू सिंह, मुरली विजय, हरभजन सिंह, शेन वॉटसन.
चेन्नई सुपर किंग्स ने इन खिलाड़ियों को किया है रिटेन – महेंद्र सिंह धोनी, रुतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना, सैम कुर्रन, जोश हेजलवुड, इमरान ताहिर, फाफ डुप्लेसी, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, अंबाती रायडू, मिचेल सैंटनर, रविंद्र जडेजा, नारायण जगदीशन, केएल आसिफ, लुंगी एनगिडी, साई किशोर.
पाकिस्तानी खिलाड़ी की उम्र का Live मैच में उड़ा मजाक, न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ियों ने कह दी ये बात-psl 2021 Iftikhar Ahmed trolled by danny morrison simon doull during live commentary for his age