गौतम गंभीर ने कसा इंग्लैंड पर तंज, कहा-पिच कैसी भी हो, टैलेंट से मिलते हैं विकेट-india vs england gautam gambhir reply former english players for criticizing chennai pitch– News18 Hindi
गौतम गंभीर ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन कमेंट्री के दौरान कहा कि चेन्नई की पिच चाहे कैसी भी है वहां विकेट लेने के लिए टैलेंट की जरूरत होगी. गौतम गंभीर ने कहा कि चेन्नई की इसी पिच पर भारतीय स्पिनर और इंग्लैंड के स्पिनरों में काफी अंतर दिखा. यही वजह है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज चेन्नई की पिच पर पहली पारी में महज 134 रन बना सके और भारतीय बल्लेबाजों ने पहली पारी में 329 और दूसरी पारी में 286 रन बनाए.
IND VS ENG: आर अश्विन ने चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में जड़ा शतक, बना डाला ये रिकॉर्ड
अश्विन के शतक ने भी इंग्लैंड के खिलाड़ियों की बोलती बंद
चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन आर अश्विन ने शतक ठोक इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ियों की बोलती बंद कर दी. अश्विन ने 106 रन बनाकर साबित कर दिया कि अगर तकनीक सही हो तो चेन्नई की पिच पर भी रन बनाये जा सकते हैं. अश्विन ने चेन्नई की मुश्किल पिच पर 14 चौके और 1 छक्का लगाया. अश्विन का स्ट्राइक रेट भी 70 से ज्यादा रहा. यही नहीं अश्विन ने 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद सिराज के साथ भी 49 रनों की साझेदारी कर डाली. अश्विन से पहले विराट कोहली ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. विराट कोहली ने 149 गेंदों में 62 रन बनाए.