चीन ने लिया Amazon, Flipkart समेत इन कंपनियों के खिलाफ एक्शन, लगाया नकली प्रोडक्ट बेचने का आरोप

चाइनीज कंपनी ने कई ई-कॉमर्स कंपनियों पर लगाए आरोप
चाइनीज कंपनी ने फ्लिपकार्ट (Flipkart), अमेजन इंडिया (Amazon India), स्नैपडील (Snapdeal) समेत कई ई-कॉमर्स कंपनियों और उनके सेलर सहित 46 लोगों के खिलाफ नकली प्रोडक्ट बेचने के लिए शिकायत दर्ज की है.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 19, 2021, 11:37 AM IST
46 लोगों के खिलाफ दर्ज की शिकायत
चाइनीज कंपनी ने कई ई-कॉमर्स कंपनियों और उनके सेलर सहित 46 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. दायर याचिका के अनुसार, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म BOYA के नकली प्रोडक्ट बेचकर ग्राहकों को धोखा दे रहे हैं. कंपनी का कहना है कि कई ग्राहकों से शिकायतें मिली हैं जिससे कंपनी की विश्वसनीयता और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है.
कोर्ट ने लगाई प्रोडक्ट को बेचने पर रोकइस मामले की पहली सुनवाई पिछले हफ्ते दिल्ली हाईकोर्ट में हुई थी जिसके दौरान एक अंतरिम आदेश पारित किया गया था. जिसमें सेलर्स को इन प्रोडक्ट को इन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बेचने से रोक लगाई गई है.
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को 36 घंटे में हटाने होंगे गैर-कानूनी पोस्ट, सरकार ने की तैयारी
आंकलन में मिले समान सीरियल नंबर वाले प्रोडक्ट
ग्राहकों की शिकायत पर शेन्ज़ेन जियाज़, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और उनके सेलर्स के जरिए बेंचे गए नकली प्रोडक्ट का आकलन कर रही है, जिसमें समान सीरियल नंबर वाले प्रोडक्ट थे. BOYA के वकील ने कहा, “हमने मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और आरोपी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से इन 42 विक्रेताओं को तत्काल हटाने के लिए कहा है.”
स्नैपडील ने भी इस मामले पर अपनी सफाई जारी करते हुए कहा है कि उसने अदालत के आदेश का पालन करते हुए नकली माल बेचने के आरोपी सेलर्स को लिस्ट से बाहर कर दिया है. स्नैपडील की नकली सामान के खिलाफ कठोर पॉलिसी है और वो उसका कड़ाई से पालन करती है. हालांकि इस मुद्दे पर एमेजॉन इंडिया और पेटीएम मॉल की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.