चेन्नई टेस्ट में ऋषभ पंत ने सुपरमैन की तरह हवा में उड़कर पकड़े कैच, वीडियो देखकर हो जाएंगे दंग
पहली पारी में इंग्लैंड के पांच विकेट जल्दी गिरने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स और ओली पोप पारी को संभालने में लगे हुए थे. भारतीय टीम इस जोड़ी को तोड़ने में सफल नहीं हो पा रही थी. तभी कप्तान कोहली ने भारत में अपना पहला टेस्ट खेल रहे मोहम्मद सिराज को गेंद थमाई. उनके सामने थे ओली पोप. सिराज की पहली ही गेंद रिवर्स स्विंग होने की वजह से लेग स्टम्प के बाहर तेजी से निकली. इसे खेलने के लिए पोप ने अपना बल्ला लगा दिया. पंत ने बाईं ओर डाइव लगाते हुए शानदार कैच लपक लिया. पंत के इस कैच को देखकर भारतीय कप्तान कोहली और दर्शक भी दंग रह गए.
Rishabh Pant did brilliantly here! 👌pic.twitter.com/KWZFK4c0WW
— Catch Mate. (@CatchMate_) February 14, 2021
गावस्कर ने भी पंत की तारीफ की
मैच की कॉमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय ओपनर सुनील गावस्कर और पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता ने भी पंत की जमकर तारीफ की. गावस्कर ने कहा कि ऋषभ पंत का यह कैच वाकई जादुई था. वहीं, दासगुप्ता ने समझाया कि कैसे पंत ने सिर्फ एक कदम चलने के बाद हवा में बाईं ओर छलांग लगाकर इस कैच को लपका. मैच में पंत ने पोप के अलावा स्पिनर जैक लीच का भी शानदार कैच लपका. उन्हें इशांत शर्मा ने अपना शिकार बनाया.
पीएम मोदी भी हैं क्रिकेट के फैन, प्लेन से चेपॉक स्टेडियम की फोटो लेने के बाद लिखा- इंट्रेस्टिंग मैच का हवाई नजारा
पंत ने लगातार चौथे टेस्ट में फिफ्टी लगाई
पंत के लिए अब तक यह टेस्ट अच्छा रहा है. उन्होंने रविवार को टेस्ट के दूसरे दिन अर्धशतक लगाया. अपनी इस पारी में इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 7 चौकों के साथ तीन छक्के भी लगाए. हालांकि, उन्हें दूसरे छोर से पुछल्ले बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला और वे ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 77 बॉल पर 58 रन बनाकर नाबाद रहे. पंत ने लगातार चौथे टेस्ट में फिफ्टी लगाई. सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में भी इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 91 रन की पारी खेली थी. इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में 89 और सिडनी में 97 रन बनाए थे.