चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के हीरो अश्विन मैदान पर थिरके, सामने आया मजेदार वीडियो
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ चौथे दिन के पहले एक घंटे में ही टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत नजर आने लगी थी. इससे खिलाड़ियों के साथ ही स्टेडियम में बैठे दर्शक भी बहुत उत्साहित थे. अचानक दर्शक गैलरी में तमिल सुपरस्टार विजय की फिल्म मास्टर का गाना बजने लगा. जैसे ही अश्विन के कानों में यह गाना पहुंचा, वे भी मैदान पर डांस मूव्स करने लगे. गैलरी में बैठे दर्शक भी उनके इस अंदाज से काफी खुश हो गए और इस ऑफ स्पिनर की हौसला अफजाई करने लगे.
कोहली ने भी सीटी बजाकर दर्शकों का मनोरंजन किया था
अश्विन के डांस मूव्स के अलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली का भी चेपॉक मैदान पर अलग अंदाज नजर आया था. मैच के दूसरे दिन वे मैदान पर सीटी बजाते नजर आए थे. दरअसल, इंग्लैंड टीम बल्लेबाजी कर रही थी और आधी टीम सिर्फ 87 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी. इसी दौरान मोहम्मद सिराज ने भारतीय धरती पर अपनी पहली ही गेंद पर ओली पोप को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करा दिया. पोप का विकेट गिरते ही मैदान पर दर्शकों को शोर बढ़ता गया. वे तालियां और सीटी बजाकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे थे.
@ashwinravi99 loved ur dance na😍#Master class ❤Lot more to come💥#Thalapathy craze in chepauk💪 pic.twitter.com/RuWBaPBqfd
— Thalapathy Kishore (@MersalKishore07) February 16, 2021
फैंस के इस उत्साह को देखकर कोहली भी खुद को रोक नहीं सके. कप्तान कोहली भी वह सीटी बजाते हुए दर्शकों से मुखातिब हुए. उन्होंने सीटी बजाते हुए दर्शकों की ओर इशारा करते हुए कहा कि और तेज बजाओ. कोहली के ऐसा करते ही स्टेडियम में दर्शकों की आवाजें गूंजनी शुरू हो गई. हालांकि, इस पर भी विराट कोहली ने कान में हाथ लगाकर इशारों-इशारों में कहा कि उन्हें अब भी सुनाई नहीं दे रहा है. कोहली का यह वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था.
IND VS ENG: जो रूट का खुलासा- मोइन अली मुश्किल में थे, उन्हें घर भेजना जरूरी था
अश्विन चेन्नई टेस्ट में मैन ऑफ द मैच चुने गए
बता दें कि अश्विन को चेन्नई टेस्ट में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने मैच में शतक लगाने के साथ ही आठ विकेट भी लिए. इसमें एक पारी में 5 विकेट भी शामिल हैं. इस ऑलराउंडर ने अपने करियर में तीसरी बार एक मैच में 6 से अधिक विकेट लेने के साथ ही शतक भी लगाया.