चेन्नई टेस्ट में ड्रीम डेब्यू करने वाले अक्षर पटेल ने खोला अपनी सफलता का राज-india vs england axar patel says to get a five wicket haul on debut test is special– News18 Hindi
इंग्लैंड की दूसरी पारी में 60 रन देकर पांच विकेट लेने वाले अक्षर पटेल ने कहा, ‘यह अच्छा अनुभव रहा. डेब्यू मैच में पांच विकेट लेना विशेष रहा. इस पिच पर अपनी गति में बदलाव करना जरूरी था और मैंने यही किया. बल्लेबाजों को गलती के लिए मजबूर किया. पहले दिन से टर्न मिल रहा था इसलिए मैंने सही लाइन व लेंथ से गेंदबाजी की और उसका मुझे फायदा मिला.’ पटेल को डेब्यू विकेट इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के रूप में मिला था और बाएं हाथ के इस स्पिनर ने दूसरी पारी में उन्हें चलता किया.
दूसरी ओर इंग्लैंड की दूसरी पारी में दो विकेट लेने वाले बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने स्वीकार किया कि पिछले दो साल में टेस्ट मैच नहीं खेलने के कारण वह दबाव महसूस कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘मैंने सही क्षेत्र में गेंदबाजी करने और बल्लेबाजों पर दबाव बनाने को लेकर अश्विन से चर्चा की थी. हम ऑस्ट्रेलिया से ही इस सीरीज की तैयारी कर रहे थे.’
यह भी पढ़ें:
IND vs ENG: भारतीय पिचों पर सवाल ही नहीं, अब यहां मैच ड्रॉ नहीं होता सिर्फ रिजल्ट निलकता है
India vs England: भारत की इंग्लैंड पर टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत, अश्विन ने रचा इतिहास
मैन ऑफ द मैच रविचंद्रन अश्विन ने भारत की जीत के बाद कहा, ‘लोग जितना बाहर बैठकर भविष्यवाणी कर रहे हैं, मुझे लगता है जो गेंद ज्यादा टर्न कर रही थी उससे विकेट नहीं मिल रहे थे. यह बल्लेबाजों की मानसिकता थी जिसके कारण हमें विकेट मिले. मैं वर्षों से यहां खेल रहा हूं और हमें विकेट गति और चालबाजी से मिले. अपने इरादे मजबूत रखना बेहद महत्वपूर्ण था.’