चेन्नई में अब रोहित शर्मा भी शतक नहीं लगा पाएंगे, आकाश चोपड़ा ने किया दावा-india vs england 2nd test aakash chopra prediction for 3rd day rohit sharma– News18 Hindi
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने दावा किया है कि चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में अब कोई बल्लेबाज शतक नहीं लगा पाएगा, चाहे वो रोहित शर्मा भी हों. आकाश चोपड़ा ने चेन्नई की पिच को देखते हुए ये बात कही है. आकाश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किये वीडियो में कहा कि रोहित शर्मा अर्धशतक तो लगाएंगे, हो सकता है वो 70 से ज्यादा रनों की पारी खेले.
मोइन अली ले सकते हैं विकेट
मोइन अली के बारे में आकाश चोपड़ा ने कहा कि दूसरी पारी में वो कम से कम 3 विकेट ले सकते हैं. बता दें चेन्नई की पिच में स्पिनर्स को बहुत मदद मिल रही है. पहली पारी में 4 विकेट लेने वाले मोइन से इंग्लैंड को एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. वैसे जिस तरह की विकेट है उसे देखते हुए भारतीय बल्लेबाज मोइन अली के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं.
IND off to a rough start, losing quick wickets. Par darneki kya baat, jab Ashwin ho humare saath! Tomorrow, how much should IND score before they declare? What are my 4 predictions for Day 3? Let’s find out on today’s episode of @betway #MissionDomination: https://t.co/OFrA39tEgg pic.twitter.com/rRP4b6nVsn
— Aakash Chopra (@cricketaakash) February 14, 2021
450 रनों की बढ़त लेगा भारत!
आकाश चोपड़ा ने तीसरी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि भारत को चेन्नई टेस्ट में कम से कम 450 रनों की बढ़त लेकर पारी घोषित करनी चाहिए. चेन्नई की पिच पर 450 रन की बढ़त टीम इंडिया को अजेय बना देगी. अगर भारत ऐसा करता है तो सीरीज 1-1 से बराबर होनी तय है.
आकाश चोपड़ा ने चौथी भविष्यवाणी में कहा कि अगर तीसरे दिन इंग्लैंड की बल्लेबाजी आती है तो वो 2 या उससे ज्यादा विकेट जरूर गंवा देगा. दूसरे टेस्ट की पिच में स्टोक्स, जो रूट सभी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.