चेन्नई में जीत पक्की ही समझिए, घर में पहली पारी में 300 रन बनाने के बाद भारत 5% मैच हारा-india vs england chennai test team india lost only 5 percent matches after scoring 300 plus runs in 1st innings– News18 Hindi
टीम इंडिया घर के अंतिम 12 मुकाबले में मैच की पहली पारी में 300 से अधिक रन बनाने के बाद नहीं हारी है. 11 मुकाबले में जीत दर्ज की है जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है. इस दौरान टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 4 बार, 3 बार न्यूजीलैंड को हराया. इंग्लैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और विंडीज के खिलाफ 1-1 मैच में जीत मिली है. श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला ड्रॉ रहा. इसमें से चार मैच में टीम को पारी से जीत मिली.
4 में से 3 हार इंग्लैंड के ही खिलाफ मिली
टीम को 300 से अधिक रन बनाने के बाद जिन चार मैचों में हार मिली है, उनमें से तीन मैच इंग्लैंड के ही खिलाफ है. एक मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता. पहली बार दिसंबर 1984 में दिल्ली में इंग्लैंड के खिलाफ हमें 8 विकेट से हार मिली थी. मैच में टीम इंडिया ने पहली पारी में 307 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 418 रन बनाए. टीम इंडिया दूसरी पारी में सिर्फ 235 रन बना सकी. इंग्लैंड ने 125 रन के लक्ष्य को दो विकेट पर हासिल कर लिया. दूसरी हार 1998 में ऑस्ट्रेलिया से बेंगलुरू में मिली. टीम इंडिया ने पहली पारी में 424 जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 400 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया दूसरी पारी में 169 रन बनाकर आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने 194 रन के लक्ष्य को दो विकेट पर हासिल कर मैच 8 विकेट से जीत लिया. इसके बाद नवंबर 2012 में इंग्लैंड ने हमें मुंबई में 10 विकेट से मात दी. वहीं अंतिम बार दिसंबर 2012 में कोलकाता में इंग्लैंड ने ही 7 विकेट से मात दी थी.
चेन्नई में 300+ रन बनाने के बाद में हार नहीं मिली
चेन्नई में तो मैच की पहली पारी में 300+ रन बनाने के बाद तो हमारा रिकॉर्ड बेहद शानदार है. ऐसा करने के बाद टीम इंडिया को चार मैच में से एक में भी हार नहीं मिली है. दो मैच जीते हैं जबकि दो मैच ड्रॉ रहे है. 1988 में हमने विंडीज को जबकि 1993 में इंग्लैंड को हराया. वहीं 1967 में विंडीज के खिलाफ और 1998 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच ड्रॉ रहा.