चौथे टेस्ट के लिए नहीं आ पाएंगे सैम करेन, अब लिमिटेड ओवर की टीम के साथ आएंगे

IND vs ENG: सैम कर्रन अब लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेलेंगे (Sam Curran/Instagram)
IND vs ENG: इंग्लैंड के ऑल राउंडर सैम करेन ने अबतक इंग्लैंड के लिए 21 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25.55 की औसत से 741 रन बनाए हैं. वहीं, उन्होंने टेस्ट में 3.24 की इकोनॉमी से 44 विकेट भी झटके हैं.
इसके अनुसार, ”पहले की योजना के अनुसार सरे के इस ऑल राउंडर को चार मार्च से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट के लिए अहमदाबाद में पहुंचना था.” इसके मुताबिक, ”हालांकि मौजूदा महामारी के बीच इस यात्रा के लिए सुरक्षित इंतजाम करना लाजिस्टिक्स चुनौती होगी.”
IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड तीसरा वनडे पुणे से दूसरे शहर शिफ्ट हो सकता है, जानिए वजह
तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम शुरू होगा जबकि चौथा और अंतिम मैच इसी स्टेडियम में चार मार्च से खेला जाएगा. इंग्लैड दौरे का सीमित ओवर चरण टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के साथ यहां 12 मार्च से शुरू होगा. वहीं, भारत और इंग्लैंड की टीमें तीसरा और चौथा टेस्ट मैच खेलने के लिए अहमदाबाद आ चुकी हैं.बता दें कि भारत और इंग्लैंड की टीमें फिलहाल टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं. इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट में 227 रन से हराया था. भारत ने दूसरा टेस्ट 317 रन से जीतकर ना केवल सीरीज में बराबरी की, बल्कि बुरी हार का बदला भी ले लिया. शेष दो टेस्ट मैचों के बाद दोनों टीमें इसके बाद टी20 और वनडे सीरीज खेलेंगी.
IPL 2021 Auction: जिस खिलाड़ी पर 28 करोड़ खर्च करने को तैयार थे विराट कोहली, उसे किसी ने नहीं खरीदा
मौजूदा शेड्यूल के मुताबिक इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर अपना आखिरी मैच पुणे में खेलेगी. लेकिन अब इस शेड्यूल में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. महाराष्ट्र क्रिकेट संघ ने गुरुवार को कहा कि भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में होने वाले अंतिम वनडे को मुंबई शिफ्ट किया जा सकता है. यह मैच 28 मार्च को खेला जाना है.