जानिए आपके Amazon यूजर आईडी से कितने Paid Subscriptions लिंक है,– News18 Hindi
पता करें किन चीजाें का सब्सक्रिप्शन चल रहा है
सबसे पहले यह पता करें कि अमेजन की लॉगइन आईडी से किन-किन चीजों का सब्सक्रिप्शन चल रहा है. बता दें कि यदि आप अमेजन का सब्सक्रिप्शन कैंसल करते हैं ताे आपकाे काेई चार्ज नहीं लगेगा, लेकिन आप उसके साथ आने वाले सारी सुविधाओं काे भी खाे देंगे. जानते हैंं स्टेप बाय स्टेप वाे तरीके, जिससे आप एक्टिव सब्सक्रिप्शन काे हटा सकते हैं…
>> अमेजन की वेबसाइट काे लैपटॉप या कंप्यूटर से ओपन करें. इसके बाद आप Account & Lists पर क्लिक करें.
>> इस पेज पर आपकाे “Memberships & Subscriptions.” नजर आएगा. अब उसे क्लिक करें.
>> यहां आपकाे वाे तमाम active Amazon subscriptions नजर आ जाएंंगे, जाे शायद आपके लिए जरूरी नहीं हाें और जिसका चार्ज आप फिजूल में दे रहे हों.
>> इसके बाद “Manage subscription” का ऑप्शन दिखाई देगा, जहां से Auto-Renew option to turn off payments and cancel your subscription कर सकते हैं.
यह भी पढ़े – FM निर्मला सीतारमण ने कहा-केंद्र क्रिप्टोकरेंसी पर पाबंदी को लेकर अडिग, सिर्फ सरकारी ई-करेंसी को दी जा सकती है छूट
यह भी हाे सकता है कि यहां कुछ विकल्प आपको इस पेज से Auto-Renew off नहीं करने दें. इसके लिए आपकाे दूसरे Amazon Memberships page पर जाना हाेगा. यदि आप अमेजन की Prime Membership काे भी cancel करना चाहते हैं ताे आपकाे यह करना हाेगा.
>> “Account & Lists” के drop-down menu में “Memberships & Subscriptions पर जाने के बजाय सीधे select Prime Membership पर क्लिक करें.
>> यहां आपकाे “End Membership” का विकल्प दिखाई देगा, जिसके बाद आपकाे “Cancel My Benefits” पर क्लिक करना है. इसके बाद आपकी Prime Membership भी Cancel हाे जाएगी.