जानिए क्यों चेन्नई टेस्ट की पिच को लेकर माइकल वॉन और शेन वॉर्न के बीच हुआ ट्वीट वॉर ?
दोनों दिग्गजों के बीच विवाद की शुरुआत हुई इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वॉन के ट्वीट से हुई, जो उन्होंने दूसरे दिन की पिच देखने के बाद किया. वॉन ने लिखा कि यह रोमांचक क्रिकेट है और यहां हर पल कुछ न कुछ होते नजर आ रहा है. ईमानदारी से कहूं तो यह पिच वाकई चौंकाने वाली है. बगैर कोई बहाना बनाया यह कहना गलत नहीं होगा कि टीम इंडिया अच्छा क्रिकेट खेली. लेकिन इसे भी मानना होगा कि यह 5 दिन के टेस्ट मैच के लिए तैयार की गई पिच नहीं है.
वॉर्न ने रोहित की बल्लेबाजी की तारीफ की
वॉन के इस ट्वीट का जवाब देते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने लिखा कि इस मैच के मुकाबले पहले टेस्ट में टॉस जीतना ज्यादा अहम था. क्योंकि वहां पर पहले दो दिन पिच से कुछ नहीं हुआ था. उसके बाद गेंद टर्न लेना शुरू हुई. वहीं, दूसरे टेस्ट के लिए तैयार की गई पिच पर पहली गेंद से ही बॉल घूम रही है. ऐसे में मेजबान टीम को पहली पारी में भारत को 220 रन के भीतर ही ऑल आउट करना चाहिए था. टर्निंग या सीमिंग ट्रैक में कुछ भी अलग नहीं है. रोहित ने दिखाया कि इस तरह की सतह पर कैसे बल्लेबाजी करना है.
वॉर्न के ट्वीट के जवाब में वॉन ने पलटवार करते हुए लिखा कि टेस्ट मैच के पहले दो सेशन में ऐसा नहीं होता है. गेंद घूमती है, लेकिन इस तरह नहीं जैसे दूसरे टेस्ट में हो रहा है. उन्होंने आगे लिखा कि भारत ने पहले टेस्ट ड्रॉ करा लिया होता, अगर टीम इंडिया इस मैच की पहली पारी की तरह ही बल्लेबाजी करती तो. यह टेस्ट मैच लायक पिच नहीं है.
दूसरे टेस्ट में दोनों टीमों के पास जीत का बराबर मौका था: वॉर्न
दोनों के बीच यह बहस यहीं खत्म नहीं हुई और पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज के ट्वीट का जवाब देते हुए वॉर्न ने लिखा कि कम ऑन मेट ! पहले टेस्ट के आखिरी कुछ दिनों में विकेट टूटने लगी थी. लेकिन तब किसी ने कुछ नहीं कहा था, जब टीम इंडिया के जीतने की कोई उम्मीद नहीं थी. कम से कम इस मुकाबले में तो पहली गेंद से ही दोनों टीमों के पास बराबर मौका था. लेकिन इंग्लैंड ने खराब गेंदबाजी की और रोहित, पंत और रहाणे ने दिखा दिया कि कैसे इस तरह की पिच पर बल्लेबाजी की जाती है.
IND VS ENG: आर अश्विन का बड़ा बयान, कहा- ऋषभ पंत की तुलना धोनी से बंद करो
आर्चर ने भी पहले टेस्ट की पिच पर सवाल उठाए थे
इससे पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने भी पहले टेस्ट की पिच पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि पहले टेस्ट में इस्तेमाल की गई पिच अब तक के उनके करियर की सबसे खराब पिच थी. इस तेज गेंदबाज ने डेली मेल में अपने कॉलम में लिखा कि पहले टेस्ट में पांचवें दिन विकेट बहुत खराब हो गया था. पिच कई जगह से टूट गई थी. धूल भी उड़ रही थी. गेंदबाज रफ का इस्तेमाल बड़ी आसानी से कर सकते थे. जब हमें आखिरी दिन 9 विकेटों की जरूरत थी, मुझे पूरा यकीन था कि हम इसे हासिल कर सकते हैं. हालांकि, घरेलू मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों की बड़ी प्रतिष्ठा है. तो हमें यह भी पता था कि वह इन हालातों का सामना बाकी खिलाड़ियों से बेहतर कर सकते हैं. मुझे उम्मीद थी कि दोपहर के ड्रिंक्स तक मैच खत्म हो जाएगा और ऐसा ही हुआ.