टीम इंडिया ने मोटेरा में स्विंग होती पिंक बॉल से की प्रैक्टिस/India vs England Virat Kohli and boys sweat it out in training session ahead of pink ball Test
घरेलू टीम एक अन्य जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहती है और इसी को ध्यान में रखते हुए घरेलू टीम के खिलाड़ियों ने नये सरदार पटेल स्टेडियम में नेट पर अभ्यास करने से पहले स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज, फील्डिंग ड्रिल की. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में 1,10,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है. (BCCI/Twitter)