टॉम मूडी बने श्रीलंका के क्रिकेट डायरेक्टर, 3 साल में टीम को मजबूत बनाने का मिला जिम्मा
टॉम मूडी के करार के मुताबिक उन्हें श्रीलंका क्रिकेट को सुधारने के लिए अपनी सलाह देनी होगी साथ ही उन्हें तीन साल में कम से कम 300 दिन तक काम करना ही होगा. टॉम मूडी को भविष्य में होने वाली सीरीज, श्रीलंका के घरेलू क्रिकेट का ढांचा जैसी चीजों पर काम करना होगा.