दूसरे टेस्ट में विराट कोहली-जो रूट हासिल कर सकते हैं ये मुकाम, अश्विन भी हैं रेस में!-india vs england virat kohli joe root ravichandran ashwin on brink of these records
नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार से चेन्नई में खेला जाएगा. चेन्नई के चेपॉक मैदान पर ही भारतीय टीम ने पहला मैच 227 रनों से गंवा दिया था. अब टीम इंडिया के सामने इंग्लैंड पर पलटवार की चुनौती है वहीं मेहमान टीम चाहेगी कि वो अपना अच्छा खेल जारी रखते हुए एक और जीत हासिल करे. वैसे आपको बता दें इस मुकाबले के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं. खासतौर पर कप्तान कोहली, ऑफ स्पिनर आर अश्विन और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट अपने करियर में एक और खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. PC-AP)