धोनी ने फिर खड़ी की बूढ़े खिलाड़ियों की फौज, संजू सैमसन बने सबसे युवा टीम के कप्तान!-ipl 2021 auction chennai superkings oldest rajasthan royals youngest team
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) के ऑक्शन में कुल 57 खिलाड़ी बिके और अब सभी 8 टीमों का स्क्वाड पूरी तरह तैयार हो गया है. किंग्स इलेवन पंजाब ने सबसे ज्यादा 9 खिलाड़ी खरीदे, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने सिर्फ 3 खिलाड़ियों पर दांव लगाया. अब जब सभी टीमें पूरी हो चुकी हैं तो ये भी जान लीजिये कि कौन सी टीम सबसे युवा है और किसी टीम के खिलाड़ियों की औसत उम्र सबसे ज्यादा है.(फोटो-प्रीति जिंटा इंस्टाग्राम)