नए अवतार में आ रहा है Redmi का बजट स्मार्टफोन, मिलेगी 6000mAh की बैटरी और कई खासियत
मौजूदा समय में फोन का 4GB+64GB मॉडल की कीमत 10,999 रुपये और 4GB+128GB मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है. रेडमी के इस फोन को अमेज़न.इन, और Mi.कॉम के ज़रिए खरीदा जा सकता है. इसके अलावा ये फोन Mi होम्स, Mi स्टूडियोज़, और Mi स्टोर्स पर भी उपलब्ध है. ग्राहक इस फोन को ब्लेज़िग ब्लू, इलेक्ट्रिक ग्रीन, फियरी रेड और माइटी ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
Redmi 9 Power में 6.53-इंच का फुल-HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन लेटेस्ट एमआईयूआई 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. आपको बता दें कि रेडमी 9 पावर स्मार्टफोन नोट 9 4G का रीबैज्ड वर्जन है, जिसे पिछले महीने के आखिर में चीन में पेश किया गया था. शियोमी के इस स्मार्टफोन में आपको डुअल नैनो सिम पोर्ट मिलेंगे. वहीं ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड एमआईयूआई 12 पर काम करता है.कम कीमत में 6000mAh बैटरी
कैमरे की बात करें तो आपको इसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और एक 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलेगा. इसके साथ ही सेल्फी के लिए आपको इस स्मार्टफोन में फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलेगा.
(ये भी पढ़ें- BSNL का अब तक का सबसे सस्ता प्लान! सिर्फ 47 रुपये में पाएं 14GB डेटा और फ्री कॉलिंग)
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS, infrared (IR) blaster, USB Type-C, और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है. पावर के लिए इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
Tag:6000mah battery best budget phone, 6000mah battery phone Redmi 9 Power buy just at 518 EMI, 6000mAh battery Redmi 9 power, best budget phone, launched, Redmi 9 power, redmi 9 power first sale, redmi 9 power out of stock in just 30 seconds, Redmi 9 Power set to launch in new avatar now in 6GB RAM, Redmi 9 power valentines day sale, smartphone, sonu sood mi brand ambassador, sonu sood redmi, xiaomi, xiaomi best phone, रेडमी 9 पावर, लॉन्च, शिओमी, स्मार्टफोन