न्यूजीलैंड के 21 वर्षीय फिन एलन ने सिर्फ 50 गेंदों पर जड़ा सैकड़ा, उड़ाए 11 छक्के

फिन एलन न्यूजीलैंड की तरफ से अंडर 19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं.(फोटो साभार-finnallen32)
Wellington vs Otago: न्यूजीलैंड के युवा विस्फोटक बल्लेबाज फिन एलन का यह लिस्ट ए क्रिकेट में पहला सैकड़ा है. टी20 क्रिकेट में इस बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 183 का है.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 28, 2021, 9:16 AM IST
न्यूजीलैंड की तरफ से अंडर 19 वर्ल्ड कप खेल चुके एलन ने अब तक 12 फर्स्ट क्लास, 19 लिस्ट ए और 13 टी20 मैच खेल हैं. इसमें उन्होंने क्रमश: 343, 477 और 537 रन बनाए हैं. एलन का यह फर्स्ट क्लास करियर में पहला शतक है. टी20 क्रिकेट में वह तीन अर्धशतक जमा चुके हैं और उनका स्ट्राइक रेट 183 का है.
न्यूजीलैंड की धरती पर सबसे बड़ा स्कोर
50 ओवर के क्रिकेट में यह न्यूजीलैंड की धरती पर सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले साल 2013 में फोर्ड ट्रॉफी में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट ने नार्थन डिस्ट्रिक्ट ने छह विकेट खोकर 417 रन बनाए थे. अगर ओवरऑल क्रिकेट की बात करें तो यह लिस्ट ए क्रिकेट में 18वां सबसे बड़ा स्कोर है.टॉम ब्लंडेल ने ठोके 151 रन
फिन एलन के अलावा टॉम ब्लंडेल ने 140 गेंदों पर 151 रन बनाए. उन्होंने 17 चौके और एक छक्के लगाए. दोनों के बीच पहले विकेट लिए सिर्फ 123 गेंदों पर 191 रनों की साझेदारी हुई.
यह भी पढ़ें:
India vs England: रविचंद्रन अश्विन ने परिवार के लिए बनाई रोटेशन पॉलिसी, खुद से किया दूर
Road Safety World Series: एक दिन पहले संन्यास लेने वाले युसूफ पठान करेंगे मैदान में फिर वापसी
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बात करें तो वह फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. न्यूजीलैंड ने पहले दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.