पीसीबी ने कहा- BCCI वीजा और सुरक्षा की गारंटी दे, तभी हिंदुस्तान में खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप

क्या पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेगी? (फोटो-News 18)
पीसीबी के अध्यक्ष एहसान मनी ने एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2021) को यूएई में आयोजित करने की मांग की, उनका कहना है कि वो भारत से वीजा और सुरक्षा की गारंटी चाहते हैं
- News18Hindi
- Last Updated:
February 20, 2021, 4:14 PM IST
मनी ने कहा ,’हमने आईसीसी से कह दिया है कि हमें मार्च के आखिर तक लिखित आश्वासन चाहिये ताकि पता चल सके कि आगे क्या करना है वरना हम विश्व कप भारत की बजाय यूएई में कराने की मांग पर कायम रहेंगे. बता दें टी20 विश्व कप भारत में अक्टूबर नवंबर में होना है. मनी ने कहा कि वे पाकिस्तान के पूरे दल के सुरक्षा के इंतजामात पर भी बीसीसीआई से लिखित आश्वासन चाहते हैं.
पीसीबी अध्यक्ष बने रहना चाहते हैं मनीपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा है कि प्रधानमंत्री और बोर्ड के मुख्य संरक्षक इमरान खान यदि उनका कार्यकाल बढ़ाते हैं तो वह इस पद पर बने रहने के लिये तैयार हैं. मनी का तीन साल का कार्यकाल इस साल सितंबर में खत्म हो जायेगा लेकिन उन्होंने लाहौर में पत्रकारों से कहा कि वह इसमें विस्तार के लिये तैयार हैं . आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष मनी ने कहा ,’ मैने कभी यह पद नहीं मांगा था और ना ही प्रधानमंत्री से इस बारे में बात की . उन्होंने मुझे जिम्मेदारी दी और मैने इसे निभाने की सर्वश्रेष्ठ कोशिश की .’ उन्होंने कहा कि वह अपने काम से संतुष्ट हैं . उन्होंने कहा ,’ हमारे सीईओ वसीम खान को इसका श्रेय जाता है कि कोरोना महामारी के बावजूद वह पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी करा सके . मैं चाहूंगा कि उनका कार्यकाल तीन साल के लिये बढ़ाया जाये .’