फखर जमां ने खेली वनडे इतिहास की ‘सबसे बड़ी पारी’, शेन वाटसन का रिकॉर्ड तोड़ा |

Pak vs SA: फखर जमां ने 155 गेंदों की अपनी पारी में 18 चौके और 10 छक्के जमाए. (Photo: AFP)
Pak vs SA: फखर जमां ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (Pakistan vs South Africa) 193 रन की बेमिसाल पारी खेली. इसके साथ ही फखर जमां (Fakhar Zaman) वनडे क्रिकेट में दूसरी पारी में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए है.
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका (Pakistan vs South Africa) के बीच रविवार को जोहानिसबर्ग में दूसरा वनडे मैच खेला गया. मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 341 रन बनाए. जवाबी पारी खेलने उतरे पाकिस्तान के लिए ओपनर फकर जमां ने 193 रन की खूबसूरत पारी खेली. हालांकि, वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. पाकिस्तानी टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 324 रन ही बना सकी. इस तरह उसे 17 रन से हार का सामना करना पड़ा.
फखर जमां ने 193 रन बनाकर वनडे क्रिकेट में दूसरी पारी के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यह रिकॉर्ड शेन वॉटसन के नाम था. वाटसन ने 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 185 रन बनाए थे.
फखर जमां 2017 के बाद 190 से बड़े दो स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इससे पहले 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 210 रन बनाए थे.फखर जमां दक्षिण अफ्रीका की धरती पर सबसे बड़ी वनडे पारी खेलने वाले क्रिकेटर भी बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड फाफ डू प्लेसी के नाम था. उन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 185 रन की पारी खेली.
फखर जमां का नाम 193 रन की पारी के बाद भले ही रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया है, लेकिन वे इससे खुश नजर नहीं आए. उन्होंने मैच के बाद कहा, अगर इस पारी की बदौलत पाकिस्तान जीत जाता तो उन्हें ज्यादा खुशी होती. यकीनन, फकर जमां की पारी के बावजूद पाकिस्तानी टीम और उसके प्रशंसक निराश नजर आए.