बेहद सस्ता हो गया Samsung का 3 कैमरे वाला दमदार स्मार्टफोन, बजट कीमत में मिलेगी 6000mAh बैटरी

Samsung Galaxy M21 में दमदार बैटरी दी गई है.
Samsung ने अपने 6000mAh बैटरी वाले बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी M21 की कीमत में कटौती कर दी है. तो अगर आप भी सैमसंग के फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है….
- News18Hindi
- Last Updated:
February 20, 2021, 8:12 AM IST
MSP की रिपोर्ट के मुताबिक अभी सैमसंग ने फोन की सस्ती कीमत को ऑफलाइन बाज़ार तक ही सीमित रखा है. सैमसंग के ऑफिशियल वेबसाइट यानी कि ऑनलाइन ई-स्टोर और अमेज़न इंडिया पर अभी भी ये पहले जितनी कीमत में ही उपलब्ध है.
जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग ने अपने इस फोन को पिछले साल मार्च में लॉन्च किया था. ये फोन दो कलर मिडनाइट ब्लू और रेवन ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं.
गैलेक्सी M21 में 6.4 इंच का फुल HD+ इनफिनिटी U डिस्प्ले दिया गया है. इसका रेजोलूशन 1080×2340 पिक्सल है. फोन में Octavos-कोर Exynos 9611 प्रोसेसर दिया गया है. सैमसंग का ये नया फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन 64GB/128GB वेरिएंट के साथ आता है, जिसे USD कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है.फोन में ट्रिपल रियर कैमरा
कैमरे की बात करें तो ये ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आता है. फोन में 48 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. फोन के फ्रंट में सैमसंग ने इसमें 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
पावर के लिए फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो कि 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, VoLTE, 3G, WiFi, Bluetooth, GPS और USB Type C पोर्ट दिया गया है.
Tag:galaxy m21 indiaSamsung Galaxy M21 launched, galaxy m21 price, galaxy m21 price cut, galaxy m21 specs, Samsung galaxy m21, Samsung Galaxy M21 6000mah battery, Samsung Galaxy M21 features, Samsung Galaxy M21 launch, Samsung Galaxy M21 price, Samsung Galaxy M21 price in inda, Samsung Galaxy M21 sale in india, Samsung Galaxy M21 udget phone, tech news, सैमसंग गैलेक्सी M21, सैमसंग फोन